Advertisment

SAFF Football Cup : शनिवार को फाइनल में मालदीव से भिड़ेगा भारत, बोस ने कहा- कप्तानी से बढ़ा आत्मविश्वास

भारतीय फुटबाल के इतिहास में सबसे युवा कप्तान थापा ने कहा, 'मैं इस बात से इनकार नहीं करूंगा कि मेरे ऊपर दबाव था.

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
SAFF Football Cup : शनिवार को फाइनल में मालदीव से भिड़ेगा भारत, बोस ने कहा- कप्तानी से बढ़ा आत्मविश्वास

शनिवार को फाइनल में मालदीव से भिड़ेगा भारत

Advertisment

सैफ कप में भाग ले रही भारतीय फुटबाल टीम के युवा कप्तान सुभाशीष बोस और अनिरुद्ध थापा का मानना है कि कप्तानी का आर्मबैंड मिलने के बाद उनका आत्मविश्वास बढ़ा है और उनकी जिम्मेदारी भी बढ़ गई है. बोस और अनिरुद्ध ने मैचों में भारत की कप्तानी की और टीम को टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई. 

अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ (एआईएफएफ) ने बोस के हवाले से बताया, 'मेरे लिए कप्तान बनना बहुत बड़ा सम्मान है और मुझे यह महसूस हुआ कि इससे मेरा आत्मविश्वास बढ़ा है और मैं व्यक्तिगत रूप से अधिक जिम्मेदार हुआ हूं.'

भारतीय फुटबाल के इतिहास में सबसे युवा कप्तान थापा ने कहा, 'मैं इस बात से इनकार नहीं करूंगा कि मेरे ऊपर दबाव था. टीम के एक खिलाड़ी और एक कप्तान में सबसे बड़ा अंतर यह होता है कि खिलाड़ी को पता होता है कि परिस्थिति कितनी भी विकट क्यों न हो, कप्तान उनका साथ देगा.'

और पढ़ें: SAFF Football Cup : पाकिस्तान को 3-1 से रौंद कर फाइनल में पहुंचा भारत

थापा ने कहा, 'कप्तान जिम्मेदारी लेने वाला पहला व्यक्ति होता है. कोच ने मुझे यह सम्मान दिया और मैं उनका शुक्रिया अदा करना चाहता हूं. मैं और हजार बार दबाव में रहना चाहता हूं.'

मौजूदा चैम्पियन भारत शनिवार को सैफ कप के फाइनल में मालदीव का सामना करेगा. 

Source : IANS

INDIA Maldives SAFF Championship Maldives v India
Advertisment
Advertisment
Advertisment