भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) के कर्मचारियों ने एकजुट होकर कोरोनावायरस से लड़ने के लिए प्रधानमंत्री राहत कोष में 76 लाख रुपये का योगदान दिया है. ये राशि साई के ग्रुप-ए, बी और सी के कर्मचारियों ने दिए हैं. ए-ग्रुप के कर्मचारियों ने अपनी तीन दिन की, बी-ग्रुप के कर्मचारियों ने अपनी दो दिन की और सी-ग्रुप के कर्मचारियों ने अपनी एक दिन का सैलरी दान की है. केंद्रीय खेल मंत्री किरण रिजिजू ने साई के कर्मचारियों की इस पहल का स्वागत किया है.
ये भी पढ़ें- विराट कोहली और रोहित शर्मा ने कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में दान किए इतने रुपये
खेल मंत्री ने ट्विटर पर की तारीफ
रिजिजू ने उनकी तारीफ करते हुए टि्वटर पर लिखा, "मुझे यह बताते हुए बेहद गर्व महसूस हो रहा है कि भारतीय खेल प्राधिकरण के ए-ग्रुप के कर्मचारियों ने अपनी तीन दिन की, बी-ग्रुप के कर्मचारियों ने अपनी दो दिन की और सी-ग्रुप के कर्मचारियों ने अपनी एक दिन का सैलरी प्रधानमंत्री राहत कोष में दान की है." केंद्रीय खेल मंत्री रिजिजू ने इससे पहले, खुद भी एक करोड़ रुपये दान किया था.
Source : IANS