साइ ने अंतरराष्ट्रीय पदक विजेता तीरंदाज और कोच को अनुशासनहीनता के मामले में राष्ट्रीय शिविर से बाहर किया

एक तीरंदाजी कोच को भी शिविर छोड़ने के लिये कहा गया क्योंकि वह भी अधिकारियों को जानकारी दिये बिना इन्हीं तारीखों को अनुपस्थित थे.

author-image
Sunil Chaurasia
New Update
साइ ने अंतरराष्ट्रीय पदक विजेता तीरंदाज और कोच को अनुशासनहीनता के मामले में राष्ट्रीय शिविर से बाहर किया

सांकेतिक तस्वीर

Advertisment

विश्व चैम्पियनशिप कांस्य पदक विजेता तीरंदाज को शनिवार को भारतीय खेल प्राधिकरण के रोहतक केंद्र में लगे जूनियर राष्ट्रीय शिविर से बाहर कर दिया गया क्योंकि वह अधिकारियों से अनुमति लिये बिना ही शिविर छोड़कर घर चली गयी थीं. इस तीरंदाज ने एशियाई खेलों में रजत पदक भी जीता था, वह 21 से 24 जुलाई तक शिविर से अनुपस्थित थीं.

ये भी पढ़ें- लसिथ मलिंगा को लेकर जसप्रीत बुमराह ने कही ये बड़ी बात, करोड़ों क्रिकेट फैंस का जीत लिया दिल

इसी शिविर के एक तीरंदाजी कोच को भी छोड़ने के लिये कहा गया क्योंकि वह भी अधिकारियों को जानकारी दिये बिना इन्हीं तारीखों को अनुपस्थित थे. भारतीय खेल प्राधिकरण ने इस घटना के संदर्भ में शिविर में संबंधित अधिकारियों से रिपोर्ट मांगी थी, जिसके बाद फैसला किया गया कि एथलीट और कोच को अनुशासनात्मक कदम के तहत शिविर से बाहर कर दिया जाये.

ये भी पढ़ें- 55 साल बाद पाकिस्तान की धरती पर तिरंगा लहराने को बेताब भारतीय टीम, इस दिन खेले जाएंगे मुकाबले

साइ ने एथलीट और कोच को भेजे गये पत्र में लिखा, ‘‘राष्ट्रीय शिविर में अनुशासन का ध्यान रखना सबसे अहम है और सक्षम अधिकारियों ने इसे गंभीरता से देखा जिससे अनुशासनात्मक कार्रवाई के तहत आपका नाम मौजूदा राष्ट्रीय शिविर से तुरंत प्रभाव से हटाया जाता है. ’’

Source : भाषा

latest-news Sports News archery Sports Authority of India SAI
Advertisment
Advertisment
Advertisment