विश्व बैडमिंटन चैम्पियनशिप : प्रणीत ने हांगकांग के खिलाड़ी वेई नान को हराकर दूसरे राउंड में जगह बनाई

साई प्रणीत ने मंगलवार को विश्व बैडमिंटन चैम्पियनशिप के दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया है। इसके अलावा, मिश्रित युगल वर्ग में दो असफलताओं के बाद भारत को एक जीत हाथ लगी है।

author-image
sankalp thakur
एडिट
New Update
विश्व बैडमिंटन चैम्पियनशिप : प्रणीत ने हांगकांग के खिलाड़ी वेई नान को हराकर दूसरे राउंड में जगह बनाई

बी. साई प्रणीत (फाइल फोटो)

Advertisment

भारत के पुरुष बैडमिंटन खिलाड़ी बी. साई प्रणीत ने मंगलवार को विश्व बैडमिंटन चैम्पियनशिप के दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया है। इसके अलावा, मिश्रित युगल वर्ग में दो असफलताओं के बाद भारत को एक जीत हाथ लगी है। भारतीय जोड़ी प्रणव जैरी चोपड़ा और एन. सिक्की रेड्डी ने तीसरे दौर में प्रवेश कर लिया है।

पुरुष एकल वर्ग के पहले दौर में प्रणीत ने हांगकांग के खिलाड़ी वेई नान को सीधे गेमों में 21-18, 21-17 से मात दी।

दूसरे दौर में प्रणीत का सामना इंडोनेशिया के खिलाड़ी एंथोनी सिनिसुका गिनटिंग से होगा। एंथोनी ने पहले दौर में मंगलवार को अपने हमवतन माटेउज डुबोव्स्की को सीधे गेमों में 21-12, 21-14 से मात दी।

और पढ़ें: तीन तलाक पर PM मोदी ने SC के फैसले को बताया ऐतिहासिक

मिश्रित युगल वर्ग में प्रणव और सिक्की की जोड़ी ने मलेशिया के योगेंद्र कृष्णन और प्राजक्ता सावंत की जोड़ी को सीधे गेमों में 21-12, 21-19 से मात दी। प्रणव और सिक्की का सामना तीसरे दौर में इंडोनेशिया की प्रवीण जोर्डन और डेबी सुसांतो की जोड़ी से होगा।

और पढ़ें: तीन तलाक पर 'सुप्रीम' फैसले से लोगों में खुशी

Source : IANS

Sai Praneeth Wei Nana
Advertisment
Advertisment
Advertisment