भारत की अग्रणी महिला बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल को शनिवार को यहां मलेशिया मास्टर्स के सेमीफाइनल में मौजूदा ओलम्पिक चैम्पियन स्पेन की केरोलिना मारिन से हार झेलनी पड़ी. मारिन ने नेहवाल को सीधे गेमों में 21-16, 21-13 से मात देते हुए फाइनल में प्रवेश किया.
ये भी पढ़ें- मंडप में पहुंच महिला ने रुकवा दी शादी, दूल्हा बोला- शादी करके लौटूंगा नहीं तो मर कर लौटूंगा और फिर
लंदन ओलम्पिक में कांस्य पदक जीत चुकीं नेहवाल और रियो ओलम्पिक में स्वर्ण पदक जीतने वाली मारिन के बीच यह अब तक का 11वां मैच था. स्पेनिश खिलाड़ी ने छह जबकि नेहवाल ने पांच मुकाबलों में जीत दर्ज की है. नेहवाल ने पिछले मुकाबले में जापान नोजोमी ओकुहारा को 21-18, 23-21 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई थी.
ये भी पढ़ें- रणजी ट्रॉफी: इतिहास का सबसे बड़ा लक्ष्य हासिल कर सेमीफाइनल में पहुंचा सौराष्ट्र, पुजारा ने खेली शानदार पारी
मारिन के खिलाफ भारतीय खिलाड़ी शुरू से ही परेशानी में नजर आई और पहले गेम में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई. मारिन ने दूसरे गेम में भी अपनी तेजी का बेहतरीन उपयोग किया और मैच जीतने में कामयाब रही. दानों खिलाड़ियों के बीच यह मैच 40 मिनट तक चला.
Source : IANS