भारत की महिला बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल और पुरुष खिलाड़ी बी साई प्रणीत ने अपना विजयी क्रम जारी रखते हुए विश्व बैडमिंटन चैम्पियनशिप के प्री-क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है।
बुधवार को जहां एक ओर महिला एकल वर्ग के दूसरे दौर में सायना ने स्विट्जरलैंड की सबरीना जेक्वेट को मात दी, वहीं पुरुष एकल वर्ग के दूसरे दौर में प्रणीत ने इंडोनेशिया के खिलाड़ी एंथोनी सिनिसुका गिनटिंग को हराया।
सायना ने सबरीना के खिलाफ खेला गया मैच 33 मिनट के भीतर बड़ी आसानी से 21-11, 21-12 से जीत लिया। सायना को पहले राउंड में बाई मिली थी और उन्होंने दूसरे दौर से सीधे टूर्नामेंट में अपने अभियान की शुरुआत की है।
प्रणीत के लिए हालांकि, गिनटिंग के खिलाफ मिली जीत आसान नहीं रही। उन्होंने एक घंटे 12 मिनट तक चले मुकाबले में संघर्ष करते हुए 14-21, 21-18, 21-19 से जीत हासिल की।
यह भी पढ़ें: दिल्ली: बवाना विधानसभा सीट पर उपचुनाव, दांव पर लगी केजरीवाल की साख
दोनों खिलाड़ियों के बीच खेला गया तीसरा गेम बेहद रोमांचक रहा। तीसरे निर्णायक गेम में प्रणीत ने 12-18 से पिछड़ने के बाद शानदार वापसी करते हुए लगातार आठ अंक अर्जित किए और एकमात्र अंक गंवाते हुए 21-19 से गेम जीत मैच अपने नाम कर लिया।
सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
वहीं पुरुष बैडमिंटन खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत ने बुधवार को अपने दमदार प्रदर्शन को बरकरार रखते हुए विश्व चैम्पियनशिप के प्री-क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। हालांकि, महिला एकल वर्ग के दूसरे दौर में भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी तन्वी लाड को निराशा हाथ लगी है। उन्हें तीसरी विश्व वरीयता प्राप्त कोरियाई खिलाड़ी सुंग जी ह्यून ने बाहर का रास्ता दिखाया।
Source : IANS