भारत की सानिया मिर्जा और उनकी जोड़ीदार चेक गणराज्य की बारबोरा स्ट्रायकोवा को मियामी के महिला युगल के मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है। दोनों खिलाड़ी महिला युगल खिताब से चूक गयीं।
सानिया ने ब्रिसबेन इंटरनेशनल में अमेरिका की बेथानी माटेक सैंड्स के साथ खिताब जीता था। सानिया-बारबोरा ने सेमीफाइनल में अपनी पूर्व जोड़ीदार मार्टिना हिंगिस और चान युंग-जान की जोड़ी को तीन सेटों के कड़े संघर्ष में 6-7, 6-1,10-4 से हराकर फाइनल में स्थान पक्का किया था। लेकिन वे फाइनल में अपनी लय को बरकरार नहीं रख सकीं।
और पढ़ें: इंडिया ओपन: पीवी सिंधु बनीं चैंपियन, कैरोलिना मारिन को हराकर रियो ओलंपिक में मिली हार का लिया बदला
सानिया-स्ट्रायकोवा की जोड़ी को कनाडा की ग्रेब्रिएला डाब्रोव्स्की और चीन की शू यिफान की जोड़ी ने फाइनल में सीधे सेटों में 6-4, 6-3 से मात दी।
गेब्रिएला और शू की गैरवरीय जोड़ी ने तीसरी वरीय सानिया-स्ट्रायकोवा की जोड़ी को पूरे सयम बैकफुट पर रखा।
मियामी ओपन की वेबसाइट के मुताबिक, ग्रेब्रिएला डाब्रोव्स्की और शू यिफान दोनों खिलाड़ी मियामी ओपन के महिल युगल में जीत हासिल करने वाली अपने देशों की पहली खिलाड़ी भी बन गई हैं। यह इन दोनों खिलाड़ियों का चौथा खिताब है।
मिर्जा और स्ट्रायकोवा का यह पांचवां फाइनल था। वह इससे पहले सिनसिनाटी ओपन और टोक्यो में जीत हासिल कर चुकी हैं।
और पढ़ें: मियामी ओपनः राफेल नडाल को हरा कर रोजर फेडरर ने जीता खिताब
भारत की सानिया मिर्जा और उनकी जोड़ीदार चेक गणराज्य की बारबोरा स्ट्रायकोवा को मियामी के महिला युगल के मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है। दोनों खिलाड़ी महिला युगल खिताब से चूक गयीं।
सानिया ने ब्रिसबेन इंटरनेशनल में अमेरिका की बेथानी माटेक सैंड्स के साथ खिताब जीता था। सानिया-बारबोरा ने सेमीफाइनल में अपनी पूर्व जोड़ीदार मार्टिना हिंगिस और चान युंग-जान की जोड़ी को तीन सेटों के कड़े संघर्ष में 6-7, 6-1,10-4 से हराकर फाइनल में स्थान पक्का किया था। लेकिन वे फाइनल में अपनी लय को बरकरार नहीं रख सकीं।
सानिया-स्ट्रायकोवा की जोड़ी को कनाडा की ग्रेब्रिएला डाब्रोव्स्की और चीन की शू यिफान की जोड़ी ने फाइनल में सीधे सेटों में 6-4, 6-3 से मात दी।
गेब्रिएला और शू की गैरवरीय जोड़ी ने तीसरी वरीय सानिया-स्ट्रायकोवा की जोड़ी को पूरे सयम बैकफुट पर रखा।
मियामी ओपन की वेबसाइट के मुताबिक, ग्रेब्रिएला डाब्रोव्स्की और शू यिफान दोनों खिलाड़ी मियामी ओपन के महिल युगल में जीत हासिल करने वाली अपने देशों की पहली खिलाड़ी भी बन गई हैं। यह इन दोनों खिलाड़ियों का चौथा खिताब है।
मिर्जा और स्ट्रायकोवा का यह पांचवां फाइनल था। वह इससे पहले सिनसिनाटी ओपन और टोक्यो में जीत हासिल कर चुकी हैं।
Source : IANS