भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा (Sania Mirza) बेटे के जन्म के बाद अब साल के अंत तक खेल में वापसी करने की योजना बना रही हैं. 32 साल की खिलाड़ी ने अंतिम टूर्नमेंट अक्टूबर 2017 में चाइना ओपन खेला था, जिसमें उन्हें घुटने में चोट लग गई थी और वह पिछले साल के शुरू में टूर्नामेंट में नहीं खेली थीं. पिछले साल अक्टूबर में सानिया मिर्जा (Sania Mirza) ने बेटे को जन्म दिया था और इस शीर्ष भारतीय खिलाड़ी ने कहा कि अब वह खेल में वापसी करना चाहती हैं और वह जल्द ही अपनी ट्रेनिंग शुरू कर देंगी.
सानिया मिर्जा (Sania Mirza) ने कहा, 'वापसी की संभावना साल के अंत तक है.' उन्होंने कहा, 'अगले 10 दिन में मेरा ट्रेनर आ रहा है. अब मैंने वजन कम कर लिया है, अब टेनिस के लिए विशेष ट्रेनिंग करूंगी.'
सानिया मिर्जा (Sania Mirza) ने कहा, 'मैं अभी 32 साल की हूं और टेनिस खिलाड़ी के तौर पर मैं इतनी युवा नहीं हूं. लेकिन अगर मैं कोशिश नहीं करूंगी तो मुझे पछतावा होगा. टेनिस मेरी जिंदगी है, इसने मुझे सबकुछ दिया है. अब भी मुझमें कुछ टेनिस बचा है.'
और पढ़ें: हर महीने 67 करोड़ रुपये सैलरी पाता है ये खिलाड़ी, लिस्ट में मीलों दूर हैं विराट कोहली
सानिया मिर्जा (Sania Mirza) ने कहा कि वह जर्मनी की 22 ग्रैंडस्लैम खिताब जीतने वाली महान खिलाड़ी स्टेफी ग्राफ से प्रेरणा लेती हैं, जिन्होंने काफी कुछ शादी और बच्चे के जन्म के बाद ही हासिल किया.
सानिया मिर्जा (Sania Mirza) ने कहा, 'स्टेफी ग्राफ को देखकर अब भी मैं हैरान हो जाती हूं. वह बेहतरीन उदाहरण हैं क्योंकि लोग कहते हैं कि एक महिला को सबकुछ नहीं मिल सकता लेकिन उन्होंने सबकुछ हासिल किया. मैं उनसे प्रेरणा लेती हूं. वह महान खिलाड़ी हैं. उन्होंने शादी और बच्चे होने के बाद जिंदगी में काफी चीजें हासिल कीं.'
और पढ़ें: ISL 5: जमशेदपुर के साथ कोलकाता का अहम मुकाबला आज, दोनों ही टीमों के लिए बेहद जरूरी है जीत
अपने पसंदीदा खिलाड़ी के बारे में बात करते हुए सानिया मिर्जा (Sania Mirza) ने कहा कि जान मैकनरो उनके पसंदीदा हैं.
Source : News Nation Bureau