सानिया मिर्जा होबार्ट इंटरनेशनल महिला युगल फाइनल में पहुंचीं

भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा यूक्रेन की नादिया किचेनोक के साथ होबार्ट इंटरनेशनल महिला युगल फाइनल में पहुंच गई हैं.

author-image
Pankaj Mishra
New Update
सानिया मिर्जा होबार्ट इंटरनेशनल महिला युगल फाइनल में पहुंचीं

सानिया मिर्जा( Photo Credit : आईएएनएस)

Advertisment

भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा यूक्रेन की नादिया किचेनोक के साथ होबार्ट इंटरनेशनल महिला युगल फाइनल में पहुंच गई हैं. सानिया मिर्जा और किचेनोक ने स्लोवेनिया की तमारा जिदांसेक और चेक गणराज्य की मारि बूजकोवा को एक घंटे 24 मिनट तक चले सेमीफाइनल में 7-6, 6 -2 से मात दी. सानिया और किचेनोक की पांचवीं वरीयता प्राप्त जोड़ी दूसरी वरीयता प्राप्त चीन की शुआइ पेंग और शुआइ झांग से खेलेगी. चीनी जोड़ी को वाकओवर मिला, जब बेल्जियम की कर्स्टन फ्लिपकेंस और एलिसन वान ने चोट के कारण सेमीफाइनल मुकाबला छोड़ दिया. सानिया और उनकी जोड़ीदार को पहले सेट में काफी संघर्ष करना पड़ा, लेकिन दूसरा सेट आसान रहा. पहले सेट में मुकाबला बराबरी का था और स्कोर 6-6 रहने पर टाइब्रेकर तक खिंचा. टाइब्रेकर में सानिया और किचेनोक ने जीत दर्ज की.

दूसरे सेट में सानिया और किचेनोक ने विरोधी की सर्विस तीन बार तोड़कर आसानी से जीत दर्ज की. उन दोनों ने 11 में से चार ब्रेक प्वाइंट भुनाये जबकि विरोधी टीम पांच में से दो ही तब्दील कर सकी. सानिया मां बनने के बाद दो साल टेनिस से दूर थी. पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक से निकाह करने वाली सानिया ने 2018 में इजहान को जन्म दिया. उन्‍होंने अक्टूबर 2017 में आखिरी टूर्नामेंट खेला था. भारतीय टेनिस को नयी बुलंदियों तक ले जाने वाली सानिया युगल में नंबर एक रह चुकी है और छह बार की ग्रैंडस्लैम विजेता हैं. उन्होंने 2013 में एकल टेनिस खेलना छोड़ दिया था. वह 2007 में डब्ल्यूटीए एकल रैंकिंग में 27वें स्थान तक पहुंची थी. अपने कैरियर में वह लगातार कलाई और घुटने की चोट से जूझती रही हैं. फाइनल में इस जोड़ी का सामना चीन की जोड़ी झांग शुई और पेंग शुई से शनिवार को होगा.

Source : Bhasha

Sania Mirza sania mirza rocks sania mirja in final
Advertisment
Advertisment
Advertisment