भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा और चीन की उनकी जोड़ीदार पेंग शुआई सिनसिनाटी ओपन से बाहर हो गई हैं। महिला युगल वर्ग के सेमीफाइनल में शनिवार को इस जोड़ी को सीधे सेटों में हार का सामना करना पड़ा।
वहीं, रोहन बोपन्ना को भी पुरुष युगल के क्वॉर्टर फाइनल में हार का सामना करना पड़ा है। सानिया और बोपन्ना की हार के साथ ही सिनसिनाटी ओपन में भारत की चुनौती खत्म हो गई है।
ताइवान की शी शु-वेई और रोमानिया की मोनिका निकुलेस्कु ने सानिया और शुआई की चौथी वरीय जोड़ी को 6-4, 7-6 (8-6) से हराया। यह मैच डेढ़ घंटे चला।
बता दें पिछले हफ्ते भारतीय-चीनी जोड़ी को रोजर्स कप में क्वॉर्टरफाइनल में पहुंचने के बाद अपने प्रतिद्वंद्वी को वॉकओवर देना पड़ा था। तब चीनी खिलाड़ी शुआई के घुटने में चोट लग गई थी।
यह भी पढ़ें: बीसीसीआई से एनओसी के लिए केरल हाईकोर्ट पहुंचे श्रीसंत
दूसरी ओर, पुरुष युगल वर्ग में भी सातवे वरीय रोहन बोपन्ना को क्वॉर्टरफाइनल में हार के बाद सिनसिनाटी ओपन से बारह होना पड़ा है। बोपन्ना और क्रोएशिया के उनके जोड़ीदार इवान डोडिग को कोलंबिया के जुआन सेबास्टियान कैबल और इटली के फाबियो फोगनिनि ने हराया।
पहले सेट में हार के बाद बोपन्ना और डोडिग ने अच्छी वापसी की और दूसरा सेट जीतने में कामयाब रहे। हालांकि कैबल और फोगनिनि ने 6-1, 5-7, 10-7 से मैच जीत बोपन्ना और डोडिग को टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता दिखा दिया।
यह भी पढ़ें: रूस: चाकू से हमले में 8 घायल, हमलावर ढेर
Source : News Nation Bureau