Advertisment

सिंधु का सुनहरा सफर जारी, हॉन्ग कॉन्ग सुपर सीरीज के दूसरे दौर में बनाई जगह

चाइना ओपन का खिताब अपने नाम करने वाली ओलंपिक सिल्वर मेडलिस्ट पीवी सिंधु ने हॉन्ग कॉन्ग ओपन में अपने सफर की शुरुआत कर दी है।

author-image
Soumya Tiwari
एडिट
New Update
सिंधु का सुनहरा सफर जारी, हॉन्ग कॉन्ग सुपर सीरीज के दूसरे दौर में बनाई जगह

Pv Sindhu (Getty images)

Advertisment

चाइना ओपन का खिताब अपने नाम करने वाली ओलंपिक सिल्वर मेडलिस्ट पीवी सिंधु ने हॉन्ग कॉन्ग ओपन में अपने सफर की शुरुआत कर दी है। पीवी सिंधु ने जीत के साथ हॉन्ग कॉन्ग सुपर सीरीज बैडमिंटन के महिला एकल के दूसरे दौर में प्रवेश किया।

यह भी पढ़ें- हांगकांग सुपर सीरीज में जीत के साथ साइना ने ली दूसरे दौर में एंट्री

भारत की शीर्ष वरीय खिलाड़ी में से सिंधु ने इंडोनेशिया की सुसांतो यूलिया योसेफिन को 21-13,21-16 से हराया। अगले दौर में सिंधु की भिड़ंत चीनी ताइपे की सू या चिंग से होगी। जिन्होंने पहले दौर में सातवीं वरीय कोरिया की सिंह जी ह्युन को हराकर उलटफेर किया है। वहीं इसके पहले भारत की शीर्ष खिलाड़ी साइना ने भी अपना मैच जीत कर दूसरे दौर में जगह बना ली है। साइना ने अपने मैच में पोर्नतिप को हराया।

यह भी पढ़ें- पीवी सिंधु ने चीन की सुन यू को हराकर चाइना ओपन खिताब अपने नाम किया

वहीं पुरुष एकल में स्विस ओपन विजेता एचएस प्रणय ने चीन के कियाओ बिन को 21-16, 21-18 से हराया।वहीं राष्ट्रीय चैम्पियन समीर वर्मा ने जापान के ताकुमा उएदा को 22-20, 21-18 से शिकस्त दी।

Source : News Nation Bureau

PV Sindhu Saina Nehwal Hong Kong Super Series
Advertisment
Advertisment
Advertisment