Advertisment

यूएस ओपन: स्टीफंस ने मेडिसन कीज को फाइनल में हराकर जीता खिताब

पंद्रह साल बाद यूएस ओपन में महिलाओं का ड्रीम फाइनल को स्लोएने स्टीफंस ने जीत लिया है। उन्होंने मेडिसन कीज को सीधे सेटो में 6-3, 6-0 से हरा दिया और ग्रैंडस्लैम चैंपियन बन गई।

author-image
sankalp thakur
एडिट
New Update
यूएस ओपन: स्टीफंस ने मेडिसन कीज को फाइनल में हराकर जीता खिताब

स्लोएने स्टीफंस (फाइल फोटो)

Advertisment

पंद्रह साल बाद यूएस ओपन में महिलाओं का ड्रीम फाइनल को स्लोएने स्टीफंस ने जीत लिया है। उन्होंने मेडिसन कीज को सीधे सेटो में 6-3, 6-0 से हरा दिया और ग्रैंडस्लैम चैंपियन बन गई।

14 साल बाद अमेरिका को विलियम्स बहनों के अलावा कोई नया ग्रैंडस्लैम चैंपियन मिला है। 83 रैंकिंग की स्टीफंस पिछले सात वर्षों में किसी ग्रैंडस्लैम के फाइनल में पहुंचने वाली सबसे कम रैंकिंग की महिला खिलाड़ी हैं।

स्लोआने स्टीफंस ने सेमीफाइनल में अपनी हमवतन और दिग्गज टेनिस खिलाड़ी वीनस विलियम्स को मात देकर फाइनल में प्रवेश किया था। महिला एकल वर्ग के सेमीफाइनल में स्टीफंस ने वीनस को 6-1, 0-6, 7-5 से मात देकर बड़ा उलटफेर किया।

जेल में राम रहीम की तबीयत बिगड़ी, इलाज के लिए लाया जा सकता है रोहतक

इस जीत के फलस्‍वरूप स्‍टीफंस ने 3.7 मिलियन डॉलर की प्राइज मनी मिलेगा।

वहीं हार से निराश कीज ने कहा, 'मैं आज अपना सर्वश्रेष्‍ठ प्रदर्शन नहीं कर पाई। मैं निराश हूं। हालांकि स्‍टीफंस बेहद सहयोगी रही। वह निश्चित रूप से मेरी पसंदीदा खिलाड़ि‍यों में है।'

GST काउंसिल का फैसला: रोजाना के 30 सामान हुए सस्ते, SUV के सेस में 7% का इजाफा

Source : News Nation Bureau

US Open Madison Keys Sloane Stephens
Advertisment
Advertisment