Advertisment

... तो क्‍या इस बार नहीं होंगे टोक्‍यो ओलंपिक, कनाडा ने नाम लिया वापस, अब क्‍या होगा

आईओसी टोक्‍यो ओलंपिक को स्थगित करने पर चार सप्ताह के भीतर फैसला लेगी, जबकि कनाडा ने साफ कह दिया है कि वह इन खेलों में अपना दल नहीं भेजेगा. आईओसी जापान सरकार, वैश्विक खेल अधिकारियों, प्रसारकों और प्रायोजकों से बात करके फैसला लेगी.

author-image
Pankaj Mishra
New Update
tokyo olympics same

प्रतीकात्‍मक फोटो( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

आईओसी टोक्‍यो ओलंपिक को स्थगित करने पर चार सप्ताह के भीतर फैसला लेगी, जबकि कनाडा ने साफ कह दिया है कि वह इन खेलों में अपना दल नहीं भेजेगा. आईओसी जापान सरकार, वैश्विक खेल अधिकारियों, प्रसारकों और प्रायोजकों से बात करके फैसला लेगी. ओलंपिक 24 जुलाई से शुरू होने हैं. आईओसी अध्यक्ष थामस बाक ने खिलाडि़यों को पत्र लिखकर बताया है कि इस फैसले में इतना समय क्यों लग रहा है. उन्होंने लिखा, मैं जानता हूं कि इस अभूतपूर्व स्थिति में आपके जेहन में कई सवाल होंगे. मैं जानता हूं कि इस जज्बाती समय में इस तरह का व्यवहारिक रवैया आपको सही नहीं लगेगा. इस बीच विश्व एथलेटिक्स के अध्यक्ष सेबेस्टियन कू ने बाक को पत्र लिखकर कहा है कि जुलाई में ओलंपिक करना ना तो संभव है और ना ही उचित.

यह भी पढ़ें ः रॉस टेलर बनाम ब्रैंडन मैकुलम, क्‍यों हुआ था दोनों में मतभेद, यहां जानिए पूरा खुलासा

उन्होंने कहा, कोई भी नहीं चाहता कि ओलंपिक स्थगित हों, लेकिन हम खिलाड़ियों की सुरक्षा की कीमत पर खेल नहीं करा सकते. वहीं कनाडा ओलंपिक समिति ने कहा कि वह अपने खिलाड़ियों को इस साल ओलंपिक में नहीं भेजेगी और खेल कम से कम एक साल के लिए टलने चाहिए. इसने एक बयान में कहा, ओलंपिक पर फैसला तुरंत आना चाहिए. ऐसे समय में खिलाड़ियों के लिए अभ्यास करना भी सुरक्षित नहीं है. जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने भी आईओसी से इस पर तुरंत फैसला लेने को कहा है. आईओसी अब तक लगातार कहती आई है कि खेल 24 जुलाई से शुरू होंगे, हालांकि कोविड 19 के चलते दुनिया भर में टूर्नामेंट रद हो गए हैं. चारों ओर से हो रही निंदा के बाद आईओसी ने आखिरकार स्वीकार किया कि ओलंपिक स्थगित करने की संभावना पर विचार हो सकता है. ब्राजील और स्लोवेनिया की ओलंपिक समिति ने भी कहा है कि इन हालात में वे अपने खिलाड़ियों को ओलंपिक के लिए नही भेज सकते. 

Source : Bhasha

corona-virus tokyo-olympics-2020 Tokyo 2020 Olympics
Advertisment
Advertisment
Advertisment