पीके बनर्जी के श्राद्ध पर रखा गया सामाजिक दूरी का ख्याल, केवल परिजन ही रहे शामिल

बनर्जी की दोनों बेटियों पाउला और पुनरा ने लोगों से अपील की थी कि उनकी दसवीं के कार्यक्रम में नहीं आये. उनके चार जीवित भाइयों में से दो ही श्राद्ध में आये.

author-image
Sunil Chaurasia
New Update
pk banerjee

पीके बनर्जी( Photo Credit : https://twitter.com/IndianFootball)

Advertisment

दिवंगत फुटबॉलर पी के बनर्जी के परिवार ने उनके श्राद्ध पर देशव्यापी लॉकडाउन के चलते सामाजिक दूरी बनाये रखने के दिशा निर्देशों का पूरी तरह पालन किया. बनर्जी की दोनों बेटियों पाउला और पुनरा ने लोगों से अपील की थी कि उनकी दसवीं के कार्यक्रम में नहीं आये. उनके चार जीवित भाइयों में से दो ही श्राद्ध में आये.

ये भी पढ़ें- कोरोना वायरस की भेंट चढ़ा IPL तो इन खिलाड़ियों को होगा सबसे ज्यादा नुकसान

श्राद्ध में शामिल होने के लिए किसी को नहीं बुलाया

पाउला ने कहा ,‘‘किसी को नहीं बुलाया था. मेरे अंकल प्रसून बनर्जी और मैने ही सारी रस्में पूरी की.’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमने सभी से अपील की थी कि लॉकडाउन के कारण इस कार्यक्रम में शामिल नहीं हो. हालात सामान्य होने पर हम शोकसभा का आयोजन करेंगे.’’

ये भी पढ़ें- लॉकडाउन: शराब नहीं मिलने पर खुदकुशी कर रहे लोग, अब डॉक्टर की पर्ची से मिलेगी दारू

20 मार्च को हुआ था प्रदीप कुमार बनर्जी का निधन

बनर्जी का लंबी बीमारी के बाद 83 वर्ष की उम्र में 20 मार्च को निधन हो गया था. पाउला ने कहा, ‘‘मेरे पिता अपनी सामाजिक जिम्मेदारियां समझते थे. संकट के इस दौर में हम लॉकडाउन का पालन करने की केंद्र और राज्य सरकारों की अपीलों की उपेक्षा नहीं कर सकते. हमें ऐसा कुछ नहीं करना चाहिये जिससे जिंदगियां खतरे में पड़ जाये.’’

Source : Bhasha

lockdown Indian Football Team Social Distancing PK Banerjee Pradeep Kumar Banerjee
Advertisment
Advertisment
Advertisment