Advertisment

पहलवान नवजोत कौर को नौकरी की पेशकश करेगी पंजाब सरकार

पंजाब की कैबिनेट ने किर्गिस्तान में हुए एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने वाली पहलवान नवजोत कौर को पांच लाख की इनामी राशि के अलावा सरकारी नौकरी देने की पेशकश करने का फैसला किया है।

author-image
sankalp thakur
एडिट
New Update
पहलवान नवजोत कौर को नौकरी की पेशकश करेगी पंजाब सरकार
Advertisment

पंजाब की कैबिनेट ने किर्गिस्तान में हुए एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने वाली पहलवान नवजोत कौर को पांच लाख की इनामी राशि के अलावा सरकारी नौकरी देने की पेशकश करने का फैसला किया है।

मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने बुधवार को यहां एक कैबिनेट बैठक में नवजोत को नौकरी देने का प्रस्ताव रखा।

एक आधिकारिक प्रवक्ता ने कहा, '65 किलोग्राम फ्री स्टाइल श्रेणी में वरिष्ठ महाद्वीपीय चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान बनकर राज्य का गौरव बढ़ाने वाली युवा खिलाड़ी को बधाई देने के लिए पूरे कैबिनेट ने एकमत के साथ यह प्रस्ताव पेश किया।'

और पढ़ें: आंध्र प्रदेश को नहीं मिल सकता विशेष राज्य का दर्जा : जेटली

प्रवक्ता ने आगे कहा, 'कैबिनेट ने नवजोत को नकद इनाम देने का फैसला किया था लेकिन मुख्यमंत्री ने महसूस किया कि उन्हें एक नौकरी भी मिलनी चाहिए। कैबिनेट ने तत्काल मुख्यमंत्री के प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया और नवजोत के लिए उपयुक्त सरकारी नौकरी की पेशकश पर फैसला किया।'

और पढ़ें: 'ग्लोबल पावर बनने के लिए कर्ज देने की रणनीति अपना रहा चीन'

Source : IANS

Navjot Kaur panjab police
Advertisment
Advertisment
Advertisment