पेरिस ओलंपिक की शुरुआत से ठीक पहले भारतीय फुटबॉल टीम को मिला नया कोच, बार्सिलोना से है संबंध

Indian Men's Football Team: अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) ने शनिवार को भारतीय पुरुष फुटबॉल टीम के मुख्य कोच के रूप में मानोलो मार्केज़ के नाम की घोषणा की.

author-image
Publive Team
एडिट
New Update
Spanish Manolo Marquez Appointed head coach of Indian Men s Football Team

भारतीय फुटबॉल टीम को मिला नया कोच, बार्सिलोना से है संबंध ( Photo Credit : Social Media )

Advertisment

Indian Men's Football Team: पेरिस ओलंपिक की शुरुआत 26 जुलाई से हो रही है. ओलंपिक में दुनिया की टॉप फुटबॉल टीमें भी गोल्ड मेडल के लिए एक दूसरे के साथ संघर्ष करते हुए दिखेंगी. भारतीय फुटबॉल टीम ने ओलंपिक के लिए क्वालिफाई नहीं किया है लेकिन भारतीय मेंस फुटबॉल टीम को नया कोच मिल गया है. अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) ने शनिवार को भारतीय पुरुष फुटबॉल टीम के मुख्य कोच के रूप में मानोलो मार्केज़ के नाम की घोषणा की. 55 साल के मार्केज स्पेन के बार्सिलोना से संबंध रखते हैं और लंबे समय से एफसी गोवा के हेड कोच हैं. 

एआईएफएफ ने किया स्वागत 

भारतीय पुरुष फुटबॉल टीम के हेड कोच के रुप में मानोलो मार्केज़ का अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) के अध्यक्ष कल्याण चौबे ने स्वागत किया है. उन्होंने कहा, 'मार्केज़ का स्वागत करते हुए खुशी हो रही है. नेशनल फुटबॉल टीम की कोचिंग के लिए उन्हें रिलीज करने के लिए हम एफसी गोवा के भी आभारी हैं. आने वाले वर्षों में हम मार्केज़ के साथ काम करने को लेकर उत्सुक हैं और उम्मीद करते हैं कि उनके नेतृत्व में भारतीय फुटबॉल टीम सफलता की नई कहानी लिखेगी.'  

देश और दुनिया की लेटेस्ट खबरें अब सीधे आपके WhatsApp पर. News Nation ‬के WhatsApp Channel को Follow करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें:

https://whatsapp.com/channel/0029VaeXoBTLCoWwhEBhYE10

कोच का बयान

भारतीय मेंस फुटबॉल टीम का कोच बनने के बाद मानोलो मार्केज़ ने कहा, 'भारत फुटबॉल टीम का कोच बनना मेरे लिए सम्मान की बात है. मैं इस देश को अपना दूसरा घर मानता हूं. मैं इस देश के साथ साथ यहां के लोगों के साथ भी काफी जुड़ाव महसूस करता हूं. मैं राष्टीय टीम की सफलता के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करना चाहता हूं.एफसी गोवा का भी मैं बहुत आभारी हूं कि उसने हमें राष्ट्रीय टीम की मदद करने की छूट दी. मैं एआईएफएफ का भी आभारी व्यक्त करता हूं.'

बता दें कि मनोलो मार्केज़ के पास भारतीय फुटबॉल और राष्ट्रीय टीम के खिलाड़ियों, युवाओं को कोचिंग देने का व्यापक अनुभव है. पिछले कुछ वर्षों में कई राष्ट्रीय टीम के खिलाड़ियों को उनकी हैदराबाद एफसी टीम से बुलाया गया था. मार्केज़ 2020 से भारत में कोचिंग कर रहे हैं. वे हैदराबाद एफसी (2020-23) को कोचिंग दे चुके हैं. उनकी कोचिंग में   हैदराबाद एफसी 2021-22 आईएसएल कप जीता था. 2023 से वे गोवा एफसी के साथ थे.  

यह भी पढ़ें- अंबाती रायडू और अमित मिश्रा को पसंद नहीं आएगा मोहम्मद शमी का ये बयान, कोहली से जुड़ा है मामला 

Source : Sports Desk

sports news in hindi aiff Manolo Marquez Indian Men Football Team Indian Football Team News
Advertisment
Advertisment
Advertisment