केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitaraman) आज संसद में अपना चौथा आम बजट पेश करेंगी. केंद्र सरकार (Central Government) के इस बजट से लोगों को काफी उम्मीदें हैं. यही वजह है कि संसद में पेश होने वाले बजट 2022-23 पर इस समय पूरे देश की नजरें टिकी हुई हैं. ऐसे में खेल को लेकर भी सबकी निगाहें बजट पर टिकी हुई है. जिस तरह से टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) में देश के खिलाड़ियों ने अपना जलवा बिखेरा था. खासकर नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने देश गोल्ड दिलवाया था. ऐसे सरकार टोक्यो ओलंपिक की सफलता से काफी उत्साहित है. यही वजह है कि अब सरकार अपने खेलो इंडिया अभियान (Khelo India Campaign) को और धार देने जा रही है.
आपको बता दें कि सरकार साल 2022-23 के आम बजट में न सिर्फ खेलों के हिस्से में 15 प्रतिशत की बढ़ोतरी कर रही है, बल्कि खेलों इंडिया अभियान (Khelo India Campaign) में भारी भरकम साढ़े 32 प्रतिशत की बढ़ोतरी करने जा रही है. साल 2021-22 के आम बजट में खेलों के लिए कुल 1906.14 करोड़ रुपये आए थे. लेकिन इस बार खेल मंत्रालय (Sports Ministry) का बजट कुल बजट 2254 करोड़ रुपये प्रस्तावित किया गया है. इसमें अकेले खेलों इंडिया का बजट 657 करोड़ से 974 करोड़ रुपये किया जा रहा है.
पिछले साल के आम बजट पर नजर डालें तो खेलो इंडिया (Khelo India) के लिए 657 करोड़ निर्धारित थे, जिसे बाद में संशोधित बजट में 869 करोड़ कर दिया गया. अब अगले वर्ष के लिए 974 करोड़ रखा गया है. खासकर जम्मू कश्मीर (Jammu and Kashmir) में खेलों को बढ़ावा देने के लिए 50 करोड़ की राशि रखी गई है.
साल 2021-22 के संशोधित बजट में खेलों पर 1993 करोड़ रुपये लगाए गए, अब जिसे बढ़ाकर 2254 करोड़ रुपये किया जा रहा है. बड़ी बात यह है कि खेलो इंडिया (Khelo India) को छोड़कर अन्य किसी के हिस्से में बढ़ोतरी नहीं की जा रही है.
यह भी पढ़ें: सीतारमण पेश करेंगी अपना चौथा बजट, मोदी सरकार के 9 बजटों में मिला था यह
पिछली बार संशोधित बजट में खेल संघों की राशि 280 से 181 करोड़ कर दी गई थी. लेकिन इस बार भी 280 करोड़ प्रस्तावित किए गए हैं. इसी तरह साई के हिस्से में इस बार 653 करोड़ रुपये आएंगे. 2021-22 में साई का बजट 660 करोड़ था, जिसे संशोधित बजट में 599 करोड़ कर दिया गया. आपको बता दें कि मणिपुर में बन रही नेशनल स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी (National Sports University) का बजट 51 से बढ़ाकर 91 करोड़ कर दिया गया है.
HIGHLIGHTS
- संसद में पेश होने वाले बजट 2022-23 पर पूरे देश की नजरें टिकी हुई हैं
- सरकार टोक्यो ओलंपिक की सफलता से काफी उत्साहित है
- सरकार अपने खेलो इंडिया अभियान को और धार देने जा रही है