कुश्ती: एशियन चैम्पियनशिप में सुमित ने जीता सिल्वर, भारत के नाम कुल 10 मेडल

सुमित को अपने वर्ग के फाइनल में ईरान के यादोल्लाह मोहम्मद काजरान मोहेबी ने 6-2 से हराया। इस चैम्पियनशिप में भारत ने एक गोल्ड, पांच सिल्वर और चार ब्रॉन्ज हासिल किए।

author-image
vineet kumar
एडिट
New Update
कुश्ती: एशियन चैम्पियनशिप में सुमित ने जीता सिल्वर, भारत के नाम कुल 10 मेडल

सुमित कुमार (फोटो- ट्विटर)

Advertisment

सुमित कुमार ने रविवार को एशियाई कुश्ती चैम्पियनशिप के आखिरी दिन पुरुषों की 125 किलोग्राम फ्रीस्टाइल स्पर्धा में सिल्वर मेडल अपने नाम कर भारत के कुल पदकों की संख्या 10 पहुंचा दी।

सुमित को अपने वर्ग के फाइनल में ईरान के यादोल्लाह मोहम्मद काजरान मोहेबी ने 6-2 से हराया। इस चैम्पियनशिप में भारत ने एक गोल्ड, पांच सिल्वर और चार ब्रॉन्ज हासिल किए।

सोमवीर (86 किलोग्राम), विनोद ओमप्रकाश (70 किलोग्राम) और हरफूल (61 किलोग्राम) ने निराश किया। इस साल एशियाई चैम्पियनशिप में महिला पहववानों ने काफी सराहनीय प्रदर्शन किया। महिलाओं ने तीन सिल्वर हासिल किए।

बजरंग पूनिया ने शनिवार को भारत के लिए एकमात्र गोल्ड पदक जीता था।

यह भी पढ़ें: IPL 2017: पुणे सुपरजाएंट की जीत के साथ प्लेऑफ में पहुंचने वाली चार टीमों के नाम तय

Source : IANS

Asian Wrestling Championship sumit kumar
Advertisment
Advertisment
Advertisment