Sunil Chhetri Announces Retirement: भारतीय फुटबॉल जगत से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है. भारतीय दिग्गज फुटबॉलर और कप्तान सुनील छेत्री ने अचानक संन्यास की घोषणा कर दी है. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करते हुए अपने संन्यास की जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि आगामी फीफा वर्ल्ड कप के क्वालीफायर मैच उनके करियर का आखिरी मुकाबला होगा. इसके बाद वह फुटबॉल से संन्यास ले लेंगे. इस एनाउंसमेंट के दौरान कप्तान काफी इमोशनल दिखे...
Sunil Chhetri इंटरनेशनल फुटबॉल को कहेंगे अलविदा
भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान सुनील छेत्री फीफा वर्ल्ड कप क्वालीफायर मैच के बाद इंटरनेशनल फुटबॉल से संन्यास ले लेंगे. उन्होंने आज यानि 16 मई को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर करते हुए इस बात की जानकारी दी. 9 मिनट के वीडियो में 39 वर्षीय छेत्री ने अपने डेब्यू से लेकर यादगार लम्हों की बात की. इसी दौरान उन्होंने बताया कि 6 जून को कुवैत के खिलाफ फीफा वर्ल्ड कप 2026 क्वालीफायर मैच के बाद इंटरनेशनल फुटबॉल को अलविदा कह देंगे.
I'd like to say something... pic.twitter.com/xwXbDi95WV
— Sunil Chhetri (@chetrisunil11) May 16, 2024
9 मिनट का यह वीडियो भारतीय कप्तान ने यह लिखकर शेयर किया कि मैं आपसे कुछ कहना चाहता हूं... वीडियो में सुनील काफी इमोशनल दिखे. उन्होंने कहा, "मुझे आज भी याद है, जब मैंने अपना पहला मैच खेला था. मेरा पहला मैच, मेरा पहला गोल, ये मेरे सफर का सबसे यादगार पल रहा. मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं देश के लिए इतने मैच खेल पाऊंगा. जब मैंने संन्यास लेने का तय किया, तो सबसे पहले अपने माता-पिता और पत्नी को इस बारे में बताया."
Sunil Chhetri का करियर रहा शानदार
सुनील छेत्री भारतीय फुटबॉल की आन-बान और शान हैं. उन्होंने अपने शानदार करियर के दौरान क्लब और देश के लिए कुल मिलाकर 515 मैचों में कुल 252 गोल किए हैं. वह भारत के लिए सर्वाधिक गोल करने वाले फुटबॉलर हैं. छेत्री के करियर की बात करें, तो उन्होंने 12 जून 2005 को अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया था और पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ खेला था.
इस मैच में ही उन्होंने अपना पहला इंटरनेशनल गोल भी किया था. उन्होंने अपने शानदार करियर में 6 मौकों पर AIFF प्लेयर ऑफ द ईयर अवॉर्ड जीता. वहीं,उन्हें 2011 में अर्जुन अवॉर्ड और 2019 में पद्म श्री से नवाजा गया.
ये भी पढ़ें : Virat Kohli : विराट कोहली कब लेंगे संन्यास? पहली बार खुद बताया अपना रिटायरमेंट प्लान
Source : Sports Desk