सुशील कुमार रिमांड में फफक- फफक कर रोया, जानिए कैसी कटी पहली रात 

ओलंपिक में भारत के लिए पदक जीत चुके सुशील कुमार को शायद अब अपने किए पर पछतावा हो रहा है. सुशील कुमार को दिल्ली पुलिस ने रविवार सुबह ही गिरफ्तार किया गया था, उसके बाद कोर्ट में पेशी के बाद उसे रिमांड पर ले लिया गया.

author-image
Pankaj Mishra
New Update
sushil kumar

sushil kumar ( Photo Credit : ians)

Advertisment

ओलंपिक में भारत के लिए पदक जीत चुके सुशील कुमार को शायद अब अपने किए पर पछतावा हो रहा है. सुशील कुमार को दिल्ली पुलिस ने रविवार सुबह ही गिरफ्तार किया गया था, उसके बाद कोर्ट में पेशी के बाद उसे रिमांड पर ले लिया गया. इस बीच रिमांड की पहली रात सुशील कुमार काफी तनाव में था. बताया जाता है कि रात में पुलिस अधिकारियों के सामने सुशील कुमार फफक फफककर रोया. लॉकअप में सुशील कुमार की पहली रात काफी तनाव में गुजरी. आपको बता दें कि आधी रात को क्राइम ब्रांच की टीम सुशील कुमार को मॉडल टाउन थाने की पुलिस अपने साथ ले गई. उससे अभी मामले में आगे की पूछताछ की जाएगी. 

यह भी पढ़ें : जिम्बाब्वे के क्रिकेटर रियान बर्ल की भावुक अपील के बाद इस कंपनी ने किया ये काम 

दिल्ली  अदालत ने ओलंपिक में देश को पदक दिलाने वाले पहलवान सुशील कुमार को छत्रसाल स्टेडियम में एक अन्य पहलवान की हत्या के मामले में छह दिनों की पुलिस हिरासत में भेजने का फैसला दिया था. पुलिस ने अदालत के अंदर सुशील से पूछताछ की और फिर 12 दिनों की हिरासत में लेने की मांग की. डेप्यूटी मेट्रोपोलिटियन मजिस्ट्रेट दिव्या मल्होत्रा ने सुशील और सह आरोपी अजय को छह दिनों की पुलिस हिरासत में भेजा था. अतिरिक्त लोक अभियोजक अतुल श्रीवास्तव दिल्ली पुलिस की ओर से पेश हुए और उन्होंने कुछ सीसीटीवी फुटेज, हत्या के लिए कथित रूप से इस्तेमाल किए गए हथियार और मोबाइल फोन पेश किए थे. 

यह भी पढ़ें : China Ultra Marathon Race : चीन में 21 एथलीटों की ठंड से मौत

सुशील कुमार इस मामले में नाम आने के बाद से ही फरार चल रहा था. पुलिस के अनुसार सुशील और उनके सहयोगियों ने चार मई की रात को छत्रसाल स्टेडियम में पहलवान सागर धनकड़ और उनके दो दोस्त सोनू तथा अमित कुमार पर कथित रूप से हमला किया था जिसके बाद गंभीर रूप से चोटिल होने के कारण सागर की मौत हो गई थी. पुलिस ने इस मामले में सुशील से गहन पूछताछ के लिए 12 दिनों की हिरासत की मांग की थी. हालांकि अदालत ने सुशील को छह दिनों की रिमांड पर भेजने का फैसला सुनाया. पुलिस ने अपनी स्टेटस रिपोर्ट में सुशील की अंतरिम जमानत की याचिका को चुनौती दी थी जिसमें पुलिस ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट का हवाला दिया था. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में दावा किया गया कि सागर की मौत डंडे की पिटाई के कारण हुई.

Source : News Nation Bureau

Sushil Kumar
Advertisment
Advertisment
Advertisment