भारतीय स्टार पहलवान सुशील कुमार ने साउथ अफ्रीका में खेले जा रहे कॉमनवेल्थ रेसलिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता है। उन्होंने 74 किलो वर्ग के फाइनल मुकाबले में स्थानीय पहलवान जोहान्स पेट्रस को हराया।
यह मैच सुशील कुमार ने 8-0 की जीता। दो बार ओलंपिक मेडल विजेता सुशील का ये पांचवां कॉमनवेल्थ मेडल है।
गोल्ड मेडल जीतने के बाद सुशील कुमार ने एक भावुक ट्वीट करते हुए लिखा है कि तीन साल बाद इंटरनेशनल रेसलिंग प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीत को मेरे गुरु और देश को समर्पित करता हूं।
इससे पहले सुशील कुमार ने राष्ट्रीय कुश्ती चैपियनशिप के पुरुषों के 74 किलोग्राम फ्रीस्टाइल प्रतियोगिता में क्वार्टर फाइनल, सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले खेले बिना ही स्वर्ण पदक अपने नाम किया था।
ओलिंपिक कांस्य पदक विजेता साक्षी मलिक ने भी इस प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता है।