Advertisment

Asian Games 2023 : तजिंदरपाल सिंह का गोला फेंक में धमाल, भारत को दिलाया Gold

Asian Games 2023 Tajinderpal Singh Gold Medal : तजिंदरपाल सिंह तूर ने भाला फेंक में गोल्ड मेडल जीता है. यह एशियन गेम्स 2023 में भारत का 45वां मेडल है.

author-image
Roshni Singh
New Update
Tajinderpal Singh Asian Game 2023

Asian Games 2023 : तजिंदरपाल सिंह का गोला फेंक में धमाल, भारत को दिलाय( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

Asian Games 2023 Tajinderpal Singh Gold Medal : चीन में खेले जा रहे 19वें एशियन गेम्स 2023 में भारत को 45वां मेडल मिल गया है. तजिंदरपाल सिंह तूर ने भाला फेंक में भारत को गोल्ड मेडल दिलाया है. इस तरह तजिंदरपाल सिंह तूर ने लगातार दूसरी बार एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल को अपने नाम किया है. तजिंदरपाल सिंह तूर ने 20.36 मीटर के अपने अंतिम थ्रो के साथ शॉटपुट का गोल्ड मेडल जीता. इससे पहले तजिंदरपाल सिंह तूर ने जकार्ता एशियाई खेलों में गोल्ड मेडल जीता था. 

दरअसल, तजिंदरपाल सिंह के पहले दो प्रयास फाउल रहे थे. इस बाज उन्होंने अपने तीसरे प्रयास में 19.51 मीटर थ्रो कर अगले दौर के लिए क्वॉलीफाई किया.  इसके बाद तजिंदरपाल सिंह तूर का चौथा थ्रो 20.06 मीटर का रहा. लेकिन इसके बाद पांचवां थ्रो फिर फाउल हो गया. इसके बाद तजिंदरपाल सिंह ने 19.51 मीटर थ्रो कर गोल्ड अपने नाम किया.

एशियन गेम्स में भारत का यह 45वां मेडल है. इससे पहले बॉक्सर निखत जरीन को सेमीफाइनल मैच में हार का सामना करना पड़ा. हालांकि, निखत जरीन ब्रॉन्ज मेडल जीतने में जरूर कामयाब रहीं. वहीं पुरुषों की 3,000 मीटर स्टीपलचेज रेस में भारत के अविनाश साबले ने 8:19:53 की समय के साथ पहला स्थान हासिल कर भारत को गोल्ड दिलाई. तजिंदरपाल सिंह तूर के गोल्ड मेडल जीतने के बाद भारत के नाम अब 13 गोल्ड मेडल हो गए हैं, इसके अलावा अब तक भारतीय खिलाड़ी 16 सिल्वर और 16 ब्रॉन्ज मेडल जीत चुके हैं. इस तरह भारत के मेडल की संख्या 45 हो गई है.

Gold यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2023 asian games Asian Games 2023 Gold Medal india asian game medals list india asian game gold medals list Tajinderpal Singh Toor तजिंदरपाल सिंह तूर गोल्ड मेडल
Advertisment
Advertisment
Advertisment