टाटा स्टील लिमिटेड ने एफआईएच ओडिशा हॉकी मेन्स विश्व कप 2023 भुवनेश्वर-राउरकेला का आधिकारिक भागीदार बनने के लिए हॉकी इंडिया के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए. एफआईएच मेन्स विश्व कप प्रतिष्ठित आयोजन का 15वां सीजन है, जो ओलंपिक के साथ-साथ पुरुषों के लिए शीर्ष टूर्नामेंट है और 13 जनवरी से 29 जनवरी, 2023 तक भुवनेश्वर और राउरकेला में होगा.
सहयोग पर हॉकी इंडिया के अध्यक्ष दिलीप टिर्की ने कहा, हम एफआईएच ओडिशा हॉकी मेन्स विश्व कप 2023 भुवनेश्वर-राउरकेला के आधिकारिक भागीदार के रूप में टाटा स्टील का अपने परिवार में स्वागत करते हुए प्रसन्न हैं. टाटा स्टील ने भारतीय हॉकी को बढ़ावा देने, खेल को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने और इस विश्व कप को और भी शानदार बनाने में जबरदस्त योगदान दिया है. हम एक उपयोगी सहयोग की आशा करते हैं.
इस अवसर पर टाटा स्टील के कॉपोर्रेट सर्विसेज के उपाध्यक्ष चाणक्य चौधरी ने कहा, भारत में खेलों के एक प्रतिबद्ध और दीर्घकालिक संरक्षक के रूप में, टाटा स्टील को एक बार फिर हॉकी पुरुष विश्व कप के साथ जुड़ने पर गर्व है. ओडिशा राज्य को राष्ट्रीय खेल के केंद्र के रूप में पहचाना जाने लगा है और टाटा स्टील इस यात्रा का हिस्सा बनकर सम्मानित महसूस कर रहा है. हम टूर्नामेंट को शुभकामनाएं देते हैं और आशा करते है कि यह भविष्य में और अधिक युवाओं को इस खेल को अपनाने के लिए प्रोत्साहित करेगा.
एफआईएच ओडिशा हॉकी पुरुष विश्व कप चौथी बार होगा जब भारत 1982 में बॉम्बे में, 2010 में नई दिल्ली में और 2018 में भुवनेश्वर में आयोजित करने के बाद प्रतिष्ठित टूर्नामेंट की मेजबानी करेगा. आगामी टूर्नामेंट में कुल 16 देश हिस्सा लेंगे.
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS