Advertisment

लास वेगास आतंकी हमले में बाल-बाल बची ये टेनिस खिलाड़ी

लास वेगास में एक संगीत कार्यक्रम में हुई गोलीबारी में ब्रिटिश टेनिस खिलाड़ी लॉरा रोबसन बाल-बाल बच गईं।

author-image
desh deepak
एडिट
New Update
लास वेगास आतंकी हमले में बाल-बाल बची ये टेनिस खिलाड़ी

ब्रिटिश टेनिस खिलाड़ी लॉरा रोबसन

Advertisment

लास वेगास में एक संगीत कार्यक्रम में हुई गोलीबारी में ब्रिटिश टेनिस खिलाड़ी लॉरा रोबसन बाल-बाल बच गईं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रोबसन ने कहा कि वह इस घटना में बच तो गई, लेकिन इससे उन्हें गहरा सदमा लगा है।

इस समारोह में एक बंदूकधारी द्वारा अंधाधुंध गोलियां दागने से 50 लोगों की मौत हो गई और 200 लोग घायल हुए हैं। पुलिस ने हमलावर को मार गिराया।

बंदूकधारी ने लास वेगास के मैंडाले बे रिसॉर्ट व कैसिनो की 32वीं मंजिल पर हो रहे कंट्री म्यूजिक फेस्टिवल में रविवार रात 10.30 बजे उस समय अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दी, जब गायक जेसन एल्डियन मंच पर प्रस्तुति दे रहे थे।

इस घटना से आहत टेनिस खिलाड़ी रोबसन ने कहा, 'मैं ठीक हूं। हम वहीं थे। पहले तो ऐसा लगा कि कोई पटाखे फोड़ रहा है, लेकिन फिर अचानक लोगों ने भागना शुरू कर दिया।'

रोबसन ने कहा, 'मेरा एक मित्र इस समारोह में आई भीड़ में मौजूद था और वह घायल हुए लोगों की मदद कर रहा था। हम सब गहरे सदमे में हैं।'

और पढ़ेंः लास वेगास हमला: गोलीबारी में 50 की मौत, 1 हमलावर ढेर, इस्लामिक स्टेट ने ली जिम्मेदारी

Source : IANS

America terror attack Las Vegas British tennis player Laura Robson
Advertisment
Advertisment
Advertisment