रियो ओलम्पिक की रजत पदक विजेता और भारत की अग्रणी महिला बैडमिंटन खिलाड़ी पी.वी. सिंधु ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए शनिवार को पहली बार थाईलैंड ओपन के फाइनल में प्रवेश कर लिया है।
विश्व नंबर 3 की खिलाड़ी सिंधु ने शनिवार को खेले गए सेमीफाइनल में इंडोनेशिया की ग्रेगोरिया मरिस्का तुनजुंग को 23-21, 16-21 और 21-9 से हराया।
गौरतलब है कि पी वी सिंधु ने पहली बार थाईलैंड ओपन के फाइनल में जगह बनाई हैं। सिंधु का सामना जापान की नोजोमी ओकुहारा से खिताब के लिए रविवार को होगा।
और पढ़ें: कुलदीप-चहल टेस्ट की दावेदारी पेश कर रहे हैं : विराट कोहली
बता दें कि अपने करियर रिकॉर्ड में सिंधु ने ओकुहारा को 5 बार जीत और 5 बार हार का सामना करना पड़ा है। वहीं शनिवार को तुनजुंग के खिलाफ मिली जीत के बाद सिंधु ने अपना करियर रिकॉर्ड 2-0 कर लिया है।
इससे पहले, सिंधु ने क्वार्टर फाइनल में मलेशिया की सोनिया ची को 36 मिनटों में सीधे गेमों में 21-17, 21-13 से मात देकर सेमीफाइनल में कदम रखा था।
सिंधु अगर इस टूर्नामेंट को जीतती हैं, तो वह ये उपलब्धि हासिल करने वाली वाली दूसरी भारतीय महिला खिलाड़ी बन जाएंगी। इससे पहले 2012 में सायना नेहवाल ने इसमें खिताबी जीत हासिल की थी।
और पढ़ें: केंद्रीय मंत्री जुएल उरांव ने आदिवासियों को विजय माल्या की तरह स्मार्ट बनने को कहा, बाद में मांगी माफी
Source : News Nation Bureau