Thailand Open 2021: स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल टूर्नामेंट से हुई बाहर

भारत की अग्रणी महिला बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल यहां जारी थाईलैंड ओपन के दूसरे दौर में हार गई हैं.

author-image
Ankit Pramod
एडिट
New Update
Saina Nehwal

सायना नेहवाल( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

 भारत की अग्रणी महिला बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल यहां जारी थाईलैंड ओपन के दूसरे दौर में हार गई हैं. सायना की इस हार के साथ टूर्नामेंट के महिला एकल में भारत की चुनौती समाप्त हो चुकी है. दुनिया की 20वीं रैंक्ड खिलाड़ी सायना को स्थानीय खिलाड़ी बुसानान ओ. ने 23-21, 21-14, 21-16 से हराया. यह मैच 68 मिनट चला.  दोनों टीमों के बीच यह अब तक का सातवां मुकाबला था. 12वीं रैंक्ड बुसानान ने चार मैच जीते हैं जबकि सायना के हिस्से तीन मैच आए हैं.  महिला एकल में सायना के अलावा वल्र्ड चैम्पियन पीवी सिंधु ने भी अपनी चुनौती पेश की थी लेकिन उन्हें पहले ही राउंड में हार मिली थी.

publive-image

बता दें कि सानया और उनके पति कश्यप ने एक साथ रूम साझा किया था और उन दोनों को क्वारंटीन में रहने को कहा गया था. बाद में उन्होंने टूर्नामेंट से अपना नाम वापस ले लिया था. भारतीय टीम कोविड-19 टेस्ट के पहले दो राउंड में निगेटिव पाए गए थे. हालांकि मंगलवार को हुए तीसरे राउंड के टेस्ट में सायना और प्रणॉय के पॉजिटिव आने की खबर आई थी. इसके बाद सायना ने सोशल मीडिया पर गु्स्सा जाहिर करते हुए कहा था. खैर, अब सायना नेहवाल का सफर थाईलैंड ओपन से खत्म हो गया है.

Source : News Nation Bureau

Saina Nehwal Thailand Open 2021
Advertisment
Advertisment
Advertisment