सिल्वरस्टोन के मुखिया स्टुअर्ट प्रिंगल ने सोमवार को कहा कि एफ-1 ब्रिटिश ग्रां प्री का आयोजन कोरोनावायरस के कारण बिना दर्शकों के किया जाएगा. सिल्वरस्टोन इस समय ब्रिटिश सरकार और एफ-1 के मालिकों के साथ इस बात पर चर्चा कर रहे हैं कि बिना दर्शकों के किसी समय रेस कराए जाने की संभावना है या नहीं. इस रेस का आयोजन वैसे जुलाई में होना था. सिल्वरस्टोन ने कहा है कि जिन लोगों के पास टिकट हैं वो या तो अपने टिकट को 2021 के लिए ट्रांसफर कर सकते हैं या फिर रिफंड ले सकते हैं.
ये भी पढ़ें- कोरोना वायरस की भेंट चढ़ेगा क्रिकेट, इस साल ना IPL हो पाएगा और ना ही T20 विश्व कप!
फॉर्मूला1 डॉट कॉम ने प्रिंगल के हवाले से लिखा है, "मैं आप लोगों को यह बताते हुए बेहद दुखी हूं कि इस साल ब्रीटिश ग्रां प्री का आयोजन सिल्वरस्टोन में बिना दर्शकों के किया जाएगा. हमने इस मुश्किल फैसले को काफी देर टालने की कोशिश की थी, लेकिन देश की मौजूदा स्थिति को देखते हुए हमें यह फैसला लेना पड़ा. सरकार के साथ तमाम बातचीत कर यह तय हुआ है कि सामान्य स्थिति में यह रेस मुमकिन नहीं है."
Source : IANS