Advertisment

Tokyo Olympics LIVE- निशानेबाजों ने फिर किया निराश, किया खराब प्रदर्शन

Tokyo Olympics LIVE- निशानेबाजों ने फिर किया निराश, किया खराब प्रदर्शन

author-image
rajneesh pandey
एडिट
New Update
INDIA IN TOKYO OLYMPICS

INDIA IN TOKYO OLYMPICS( Photo Credit : News Nation)

Advertisment

Tokyo Olympics LIVE- टोक्यो में चल रहे ओलंपिक खेलों का आज चौथा दिन है. चौथे दिन भारत के कई अहम मुकाबले होने हैं, आज भारत तीरंदाजी में जीत कर सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए खेलेगा. तीरंदाजी में भारत का प्रतिनिधित्व मिराज़ अहमद खान और अंगद वीर बाजवा कर रहे हैं. अभी तीरंदाजी में कज़ाकस्तान को 6-2 हराकर भारत क्वार्टरफाइनल में पहुंचा है. अब इस खेल में आज 10 बजे से भारत का मुकाबला कोरिया से होना है. इसके अलावा तलवारबाजी में भी भारत की भवानी देवी ने ट्यूनीशिया की नाज़िया बेन अजीजी को हराकर भारत का नाम रौशन किया है. 

  • Jul 26, 2021 09:01 IST
    थोठी देर में शुरू होगा बैडमिंटन का मुकाबला

    थोठी देर में शुरू होगा बैडमिंटन का मुकाबला



  • Jul 26, 2021 08:59 IST
    निशानेबाजों ने फिर किया निराश

    निशानेबाजों ने फिर किया निराश, स्कीट क्वालिफिकेशन में खराब प्रदर्शन



  • Jul 26, 2021 08:57 IST
    तीरंदाजी पुरुष टीमः कजाकिस्तान को हराकर भारत क्वार्टर फाइनल में पहुंचा

    तीरंदाजी पुरुष टीम 1/8 एलिमिनेशन: भारत ने कजाकिस्तान को हराया, क्वार्टर फाइनल में पहुंचा



  • Jul 26, 2021 08:39 IST

    तलवारबाज भवानी देवी अपना अगला मुकाबला हार गईं हैं. भवानी देवी को फ्रांस की मैनन ब्रुनेट ने 7-15 से शिकस्त दी.



  • Jul 26, 2021 07:51 IST

    टेबल टेनिस सिंगल्स (पुरुष) में भारत के शरथ कमल ने पुर्तगाल के टिआगो एपोलोनिया को 4-2 से हराकर तीसरे राउंड में अपनी जगह बना ली है.



  • Jul 26, 2021 07:24 IST

    10 बजे से भारत तीरंदाजी में कोरिया से मुकाबला करेगा. भारत की ओर से मिराज़ अहमद खान और अंगद वीर बाजवा खेल रहे हैं.



  • Jul 26, 2021 07:22 IST

    आज का दिन भारत के लिए काफी अच्छी शुरूआत लेकर आया है. जहां तीरंदाजी में भारत क्वार्टर फाइनल में पहुंच गया, वहीं तलवारबाजी में भी भवानी देवी ने ट्यूनीशिया को हराकर भारत का परचम टोक्यो ओलम्पिक में लहराया है



tokyo-olympics-live india-in-archery-quarterfinals
Advertisment
Advertisment