टोक्यो ओलंपिक में भारत के लिए अपने पदकों की संख्या बढ़ाने का बेहतरीन मौका है. पीवी सिंधु सेमीफाइनल मुकाबला जीतने के लिए पूरा जोर लगाएंगी. जिनका महिला एकल मुकाबला चीनी ताइपे की ताइ जू यिंग (Tai Tzu-ying) से होगा. सिंधु मेडल से महज एक जीत दूर रह गई हैं. तीरंदाज अतनु दास गोल्ड मेडल मैच तक पहुंचने के लिए दम लगाएंगे. बॉक्सर पूजा रानी क्वार्टर फाइनल मुकाबला जीतते ही पदक पक्का कर लेंगी. मुक्केबाज अमित पंघल भी रिंग में उतरेंगे. आज महिला की चक्का फेंक प्रतियोगिता में सीमा पूनिया (Seema Punia) भी नजर आएंगी.
Source : Sports Desk