टोक्यो में चल रहे ओलम्पिक खेलों का आज 13वां दिन है. आज भारत के जैवलिन थ्रोवर नीरज चोपड़ा शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. उन्होंने अपने प्रदर्शन के बल पर ओलम्पिक खेलों के जैवलिन थ्रो के फाइनल में अपनी जगह बना ली है. नीरज ने क्वालिफिकेशन राउंड में 86.65 मीटर दूर भाला फेंका. इस प्रदर्शन के बाद उनसे मेडल की उम्मीद बढ़ गई है. आज महिला हॉकी टीम का सेमीफाइनल मुकाबला भी है. भारतीय महिला हॉकी टीम पहले ही ओलंपिक खेलों में अपनी खास जगह बना ली है. आज टीम का मुकाबला टोक्यो ओलंपिक खेलों के सेमीफाइनल में अर्जेंटीना से है. आज दोनों टीमें आमने-सामने मैदान में उतरेंगी और एक-दूसरे को हराने के लिए पूरा प्रयास करेंगी. आज भारतीय महिला हॉकी टीम से देश को काफी उम्मीदें हैं.
-
Aug 04, 2021 18:37 IST
पीएम नरेंद्र मोदी ने महिला हॉकी टीम की कप्तान रानी रामपाल और कोच सोजर्ड मारिन से टेलीफोन पर बातचीत की. उन्होंने महिला हॉकी टीम के प्रदर्शन पर गर्व व्यक्त किया.
-
Aug 04, 2021 17:45 IST
Tokyo Olympics: हॉकी सेमिफाइनल में हार के बाद PM का मोदी ट्वीट, महिला टीम ने शानदार प्रदर्शन किया
-
Aug 04, 2021 17:09 IST
सेमीफाइनल में भारतीय हॉकी टीम को अर्जेंटीना के हाथों हार का सामना करना पड़ा है. जिसके बाद स्कोर भारत 1, अर्जेंटीना 2 हो गया है.
-
Aug 04, 2021 16:41 IST
अर्जेंटीना ने भारत के खिलाफ दूसरा गोल दागा
टोक्यो ओलंपिक में इंडियन हॉकी टीम का सेमिफाइनल जारी है, जिसमें अर्जेंटीना ने भारत के खिलाफ दूसरा गोल दागा है. जिसके बाद स्कॉर भारत 1, अर्जेंटीना 2 हो गया है.
-
Aug 04, 2021 16:07 IST
हॉकी में इंडिया का सेमीफाइनल जारी है. इस दौरान अर्जेंटीना ने दागा पहला गोल दाग दिया है. जिसके बाद स्कोर 1-1 पर है.
-
Aug 04, 2021 16:04 IST
भारत और अर्जेंटीना अब एक-एक की बराबरी पर आ गए हैं.
-
Aug 04, 2021 15:59 IST
भारतीय महिला हॉकी टीम ने बनाई 1-0 की बढ़त
भारतीय महिला हॉकी टीम ने सेमीफाइनल के पहले क्वार्टर में शानदार प्रदर्शन किया है. टीम ने 1-0 की बढ़त को कायम रखा है. भारत की तरफ से गोल गुरजीत कौर ने किया.
-
Aug 04, 2021 15:38 IST
भारतीय महिला हॉकी टीम ने पहला गोल दाग दिया है
-
Aug 04, 2021 15:18 IST
रवि कुमार भारत को गोल्ड दिलाने की ओर अग्रसर.
-
Aug 04, 2021 15:16 IST
रेसलर रवि दहिया ने दर्ज की शानदार जीत, फाइनल में पहुंचे.
-
Aug 04, 2021 12:28 ISTभारतीय महिला हॉकी टीम का मुकाबला अर्जेंटिना से
आज भारतीय महिला हॉकी टीम का मुकाबला अर्जेंटिना की टीम से होगा. इस दौरान दोनों टीमें एक-दूसरे को हराने के लिए मैदान में उतरेंगी.
-
Aug 04, 2021 12:24 ISTकुछ ही देर में कुश्ती के सेमीफाइनल्स होंगे शुरू
कुछ ही देर में कुश्ती के सेमीफाइनल्स शुरू होंगे. कुश्ती के मैचों में दीपक पूनिया और रवि कुमार फाइनल के लिए लड़ेंगे. ये मुकाबला 02:45 शुरू होगा.
-
Aug 04, 2021 12:12 ISTलवलीना को पीएम मोदी ने दी बधाई
लवलीना को कांस्य पदक के लिए देश के प्रधानमंत्री ने बधाई दी.
Well fought @LovlinaBorgohai! Her success in the boxing ring inspires several Indians. Her tenacity and determination are admirable. Congratulations to her on winning the Bronze. Best wishes for her future endeavours. #Tokyo2020
— Narendra Modi (@narendramodi) August 4, 2021
-
Aug 04, 2021 11:22 ISTलवलीना को कांस्य (Bronze) पदक
दूसरा राउंड भी हारीं लवलीना. कांस्य पदक से ही संतोष करना होगा. हालांकि लवलीना ने विश्व विजेता बुसेनाज के साथ अंत तक लड़ाई जारी रखी.
-
Aug 04, 2021 11:14 ISTलवलीना पहला राउंड हारी
लवलीना पहला राउंड 0-5 से हारी. बुसेनाज को पांचों जजों ने 10-10 अंक दिए, वहीं लवलीना को 9-9 अंकों से ही करना पड़ा संतोष.
-
Aug 04, 2021 11:10 ISTलवलीना का मुकाबला शुरू
लवलीना का मुकाबला शुरू हो चुका है.
-
Aug 04, 2021 10:44 ISTथोड़ी देर में लवलीना का मुकाबला
थोड़ी देर में लवलीना का मुकाबला होगा शुरू. लवलीना 69 किग्रा वर्ग के सेमीफाइनल में तुर्की की बुसेनाज सुरमेनेली का मुकाबला करेंगी.
-
Aug 04, 2021 09:58 ISTदीपक और रवि 57 किग्रा वर्ग में सेमीफाइनलिस्ट
जहां दीपक पूनिया ने 6-3 से चीन के जुशेन लिन को पराजित किया. वहीं रवि कुमार ने अपने क्वार्टरफाइनल में बुल्गारिया के जॉर्डी वैंगेलोव को 14-4 से हराया है.
-
Aug 04, 2021 09:54 ISTरेसलिंग सेमीफाइनल मुकाबले में दो भारतीय रेसलर
दीपक पूनिया और रवि कुमार दोनों सेमीफाइनल में पहुंचे.
-
Aug 04, 2021 08:48 ISTअंशु मलिक हारीं
अंशु मलिक को कुरूचिकिना ने 2-8 से दी शिकस्त. शुरुआत में हुईं पीछे, नहीं कर पाई वापसी.
-
Aug 04, 2021 08:46 ISTरेसलर अंशु मलिक का मुकाबला शुरू
भारत की महिला रेसलर अंशु मलिक का मुकाबला शुरू हो गया है. उनका मुकाबला फ्रीस्टाइल 57 किग्रा वर्ग में बेलारूस की इरिना कुराचिकिना से है.
-
Aug 04, 2021 08:45 ISTशानदार जीत से हुई रवि कुमार से शुरूआत
रवि कुमार की शुरूआत शानदार जीत से हुई है. उन्होंने रेसलिंग में अपना पहला मुकाबला जीत लिया है. उन्होंने ये मुकाबला 13-2 से जीता है.
-
Aug 04, 2021 08:33 ISTरेसलर रवि कुमार का मुकाबला शुरू
रेसलर रवि कुमार का मुकाबला शुरू. पुरुष फ्रीस्टाइल 57 किग्रा वर्ग में कोलंबिया के ऑस्कर टिगरेरोस उरबानो से है मुकाबला.
-
Aug 04, 2021 08:19 ISTरेसलिंग मुकाबले में भारत
अब से थोड़ी देर में शुरू होगा रेसलिंग का मुकाबला. भारत के रवि कुमार (पुरुष फ्रीस्टाइल 57 किग्रा) का मुकाबला कोलंबिया के ऑस्कर टिगरेरोस उरबानो से होगा. ये मैच 8 बजे से शुरू होगा.
-
Aug 04, 2021 08:12 ISTशिवपाल हुए रेस से बाहर
शिवपाल जैवलिन थ्रो के मुकाबले से बाहर हो चुके हैं. इस मुकाबले में अब वे 12वें स्थान पर पहुंच चुके हैं.
-
Aug 04, 2021 07:43 ISTशिवपाल ने किया निराश
दूसरे प्रयास में शिवपाल ने किया निराश. दूसरे प्रयास में उन्होंने 76.40 मीटर दूर भाला फेंककर 10 वें स्थान पर आ गये हैं.
-
Aug 04, 2021 07:23 ISTशिवपाल सिंह जैवलिन थ्रो में 5वें स्थान पर
जैवलिन थ्रो के ग्रुप B के मुकाबले में भारत के शिवपाल सिंह 76.40 मीटर दूर भाला फेंक कर टॉप 16 में से 5वें स्थान पर बने हैं.
-
Aug 04, 2021 06:49 IST7 अगस्त को मेडल लेने के लिए खेलेंगे नीरज चोपड़ा
जैवलिन थ्रो का फाइनल मुकाबला 7 अगस्त को होगा. इस दिन नीरज चोपड़ा ओलंपिक में गोल्ड मेडल लेने के लिए मैदान में उतरेंगे.
-
Aug 04, 2021 06:42 ISTनीरज चोपड़ा पहले स्थान पर काबिज
86.65 मीटर दूर भाला फेंक कर नीरज चोपड़ा पहले स्थान पर काबिज.
-
Aug 04, 2021 06:40 ISTजैवलिन थ्रो में भारत
जैवलिन थ्रो में नीरज चोपड़ा का शानदार प्रदर्शन, फाइनल में पहुंचे
-
Aug 04, 2021 06:40 ISTओलम्पिक खेलों में आज ये है भारत का शेड्यूल
ओलम्पिक खेलों में आज ये है भारत का शेड्यूल