Advertisment

टोक्यो ओलंपिक : साई ने 32 विदेशी प्रशिक्षकों का कार्यकाल बढ़ाया

भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) ने 11 खेलों के 32 विदेशी प्रशिक्षकों के कार्यकाल को 30 सितंबर 2021 तक बढ़ा दिया है. कई प्रशिक्षकों के अनुबंध इस साल सितंबर में खत्म हो रहे थे.

author-image
Pankaj Mishra
एडिट
New Update
Tokyo 2020

Tokyo 2020 ( Photo Credit : आईएएनएस )

Advertisment

भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) ने 11 खेलों के 32 विदेशी प्रशिक्षकों के कार्यकाल को 30 सितंबर 2021 तक बढ़ा दिया है. कई प्रशिक्षकों के अनुबंध इस साल सितंबर में खत्म हो रहे थे. साई ने कहा कि यह फैसला इसलिए लिया गया है, ताकि टोक्यो ओलम्पिक के लिए खिलाड़ी समान प्रशिक्षकों के साथ अपनी ट्रेनिंग जारी रख सकें. टोक्यो ओलम्पिक का आयोजन इसी साल होना था लेकिन कोविड-19 के कारण इन खेलों को एक साल तक के लिए टाल दिया गया है.

यह भी पढ़ें ः सौरव गांगुली ने एमएस धोनी को कहा था चाबुक बल्लेबाज, जानिए कब और क्‍यों

इस फैसले पर खेल मंत्री किरण रिजिजू ने कहा, ओलम्पिक खेलों के एक साल के लिए स्थगित हो जाने से यह जरूरी हो गया था कि समान प्रशिक्षक ही खिलाड़ियों के साथ रहें ताकि खिलाड़ियों को किसी तरह का नुकासन न हो. उन्होंने कहा, नए प्रशिक्षकों को खिलाड़ियों को समझने में समय लगता और खिलाड़ियों को भी नए कोच की ट्रेनिंग प्रक्रिया समझने में समय लगता, हमारे पास इतना समय नहीं है. रिजिजू ने पहले ही कहा था कि भारतीय और विदेशी प्रशिक्षकों को चार साल के लिए एक ओलम्पिक से दूसरे ओलम्पिक तक के लिए नियुक्त किया जाएगा. चार साल के करार का प्रावधान 2024 और 2028 ओलम्पिक के मद्देनजर किया गया है. एक साल के करार का विस्तार खिलाड़ियों को टोक्यो में पुराने प्रशिक्षकों के साथ काम करने के मकसद से किया गया है. चार साल के विस्तार पर फैसला कोच के प्रदर्शन और संबंधित राष्ट्रीय खेल महासंघ से बात करने के बाद लिया जाएगा.

Source :

tokyo-olympics tokyo-olympics-2020 SAI
Advertisment
Advertisment