Advertisment

25 मार्च से शुरू होगी टोक्यो ओलंपिक खेलों की मशाल रिले

टोक्यो ओलंपिक खेलों की मशाल रिले की शुरुआत 25 मार्च 2021 को फुकुशिमा प्रायद्वीप के जे विलेज ट्रेनिंग सेंटर से शुरू होगी और यह 121 दिनों तक जापान के सभी 47 प्रांत से गुजरेगी.

author-image
Sunil Chaurasia
New Update
tokyo torch

टोक्यो ओलंपिक मशाल( Photo Credit : https://www.olympic.org)

Advertisment

टोक्यो ओलंपिक खेलों की मशाल रिले की शुरुआत 25 मार्च 2021 को फुकुशिमा प्रायद्वीप के जे विलेज ट्रेनिंग सेंटर से शुरू होगी और यह 121 दिनों तक जापान के सभी 47 प्रांत से गुजरेगी. अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) ने इसकी घोषणा की. टोक्यो ओलंपिक खेलों का आयोजन वास्तव में इस साल 24 जुलाई से नौ अगस्त तक होनी थी, लेकिन कोरोना वायरस के कारण इसे 2021 तक के लिए स्थगित कर दिया गया था और अब इसका आयोजन अगले साल 23 जुलाई से आठ अगस्त तक होनी है.

ये भी पढ़ें- IPL 2020: सुपरओवर में मुंबई इंडियंस को दो बार जीत दिला चुके हैं बुमराह, RCB के खिलाफ चूके

आईओसी ने कहा कि मशाल नौ जुलाई को टोक्यो के ओलंपिक स्टेडियम में पहुंचेगी और 23 जुलाई को उद्घाटन समारोह के लिए इसे रखा जाएगा. आईओसी ने साथ ही कहा कि टोक्यो ओलंपिक और पैरालंपिक खेलों की मशाल रिले के मार्ग और कार्यक्रम में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा. टोक्यो 2020 के आयोजकों ने कहा है कि ओलंपिक टॉर्चबियर को अगले साल के रिले में चलाने के लिए प्राथमिकता दी जाएगी. इस आयोजन में लगभग 10,000 मशालधारियों के हिस्सा लेने की उम्मीद है.

Source : IANS

tokyo-olympics tokyo-olympics-2021 Tokyo Olympic Games Tokyo Olympics Torch Relay Torch Relay
Advertisment
Advertisment