फीफा अंडर-17 विश्वकप में ब्राजील और जर्मनी के बीच खेले गए क्वार्टरफाइनल मुकाबले में ब्राजील ने शानदार खेल दिखाते हुए वापसी की और मैच 2-1से अपने नाम कर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया।
इस मैच की सबसे रोमांचक बात यह रही कि 70 मिनट तक जर्मनी से 1-0 से पिछड़ने के बाद ब्राजील ने शानदार पापसी की और आखिरी 20 मिनट में 2 गोल कर मैच को अपने नाम कर लिया।
विवेकानंद युबा भारती स्टेडियम में खेले गए क्वार्टर फाइनल मैच में ब्राजील ने जर्मनी को 2-1 से मात दी।
मैच का पहला गोल जर्मनी के नाम रहा। जर्मनी के कप्तान जान फिएर्ते ईआरपी ने 21वें मिनट में गोल दागा जिसके दम पर टीम ने अपना खाता खोला। हालांकि, इसके बाद टीम इस मैच में कोई और गोल नहीं दाग पाई।
यह भी पढ़ें: किदांबी श्रीकांत एक ऐसा खिलाड़ी जिसने बैडमिंटन कोर्ट पर सफलता की कई इबारतें लिखी
मैच के पहले हाफ में ब्राज़ील-जर्मनी के बीच पहले अव्वल दर्जे की टक्कर देखने को मिली। पहला हाफ 1-0 से जर्मनी के नाम रहा।
पहले हाफ के बाद मैच में शानदार वापसी करते हुये 71वें मिनट में ब्राजील के वेवर्सन ने गोल किया। इसके 6 मिनट बाद पाउलीन्हो ने गोल कर ब्राजील की मैच में पकड़ को मजबूत कर दिया है।
जिसके बाद जर्मनी की टीम वापसाी नहीं कर पाई और ब्राजील की टीम ने सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया।
ब्राजील का सामना अब 25 अक्टूबर को गुवाहाटी में इंग्लैंड से होगा। इसके अलावा, इसी दिन मुंबई में स्पेन और माली के बीच एक और सेमीफाइनल मैच खेला जाएगा।
यह भी पढ़ें: IND VS NZ: न्यूजीलैंड ने भारत को 6 विकेट से हराया
Source : News Nation Bureau