रूसी टेनिस स्टार मारिया शारापोवा न्यूयार्क में जारी साल के चौथे ग्रैंड स्लैम अमेरिकी ओपन के महिला एकल वर्ग के चौथे दौर में पहुंच गई हैं।
शारापोवा ने वाइल्डकार्ड के जरिए टूर्नामेंट में प्रवेश किया और अमेरिकी युवा खिलाड़ी सोफिया केनिन को हराते हुए इस प्रतिष्ठित आयोजन के चौथे दौर में पहुंच गई हैं।
15 महीने के प्रतिबंध के बाद किसी बड़े आयोजन में पहली बार खेल रहीं शारापोवा ने केनिन को 7-5, 6-2 से हराया और अंतिम-16 दौर में जगह बनाई।
अगले दौर में शारापोवा का सामना लातविया की अनास्तासिजा सेवास्तोवा से होगा। सेवास्तोवा ने तीसरे दौर के मुकाबले में क्रोएशिया की डोना वेकिक को 6-2, 6-3 से हराया।
और पढ़ेंः अमेरिकी ओपन: लिएंडर-राजा दूसरे राउंड में पहुंचे, सानिया और बोपन्ना की करारी हार
Source : IANS