अमेरिकी ओपन : जर्मनी की एंजेलिक केर्बर पहले राउंड में हुई बाहर

मौजूदा विजेता जर्मनी की एंजेलिक केर्बर को अमेरिकी ओपन के महिला एकल वर्ग के पहले राउंड में ही उलटफेर का शिकार होना पड़ा।

author-image
sankalp thakur
एडिट
New Update
अमेरिकी ओपन : जर्मनी की एंजेलिक केर्बर पहले राउंड में हुई बाहर

एंजेलिक केर्बर(फाइल फोटो)

Advertisment

जर्मनी की एंजेलिक केर्बर को अमेरिकी ओपन के महिला एकल वर्ग के पहले राउंड में ही उलटफेर का शिकार होना पड़ा। उन्हें जापान की नोजोमी ओसाका ने 6-3, 6-1 से मात दी।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, विश्व की 45वीं वरीयता प्राप्त ओसाका ने महज 64 मिनट तक चले मुकाबले में केर्बर को आसानी से मात दी।
ओसाका ने मैच में 22 विनर्स लगाए। केर्बर 2005 के बाद से पहली ऐसी मौजूदा चैंपियन है जो अमेरिकी ओपन से पहले दौर में ही बाहर हो गईं।

जापान की खिलाड़ी ने कहा, 'जब मैंने स्टेडियम में कदम रखा तो मैंने दर्शकों की आवाजें सुनीं और देखा की स्टेडियम कितना बड़ा है। मैं थोड़ी सहम गई थी लेकिन मैंने अपने आप को संभाल लिया।'

मीट कारोबारी मोईन कुरैशी को हाई कोर्ट से फटकार, देश लौटने का निर्देश

उन्होंने कहा, 'मैच में जब मैंने 4-1 की बढ़त ले ली थी, तब भी मुझे इस तरह का अहसास हुआ था लेकिन तब मैंने अपने आप से कहा कि मुझे बस खेलना है और दबाव को अपने ऊपर हावी नहीं होने देना है।'

उन्होंने कहा, 'पिछले साल का अनुभव मेरे काम आया। मुझे ऐसा महसूस हो रहा था कि मैं जानती हूं कि शीर्ष खिलाड़ियों के सामने कैसे खेला जाता है।'

यह भी पढ़ें: पत्रकार राजदेव रंजन हत्या केस में शहाबुद्दीन समेत 7 के खिलाफ सीबीआई ने दायर की चार्जशीट

Source : IANS

US US Open Angelique Kerber
Advertisment
Advertisment
Advertisment