इस साल विंबलडन चैम्पियन बनीं गार्बिने मुगुरुजा अपनी अच्छी फॉर्म में चल रही हैं और इसी क्रम में आगे बढ़ते हुए उन्होंने साल के चौथे ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट अमेरिका ओपन की अच्छी शुरूआत करते हुए दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया है। महिला एकल वर्ग के पहले दौर में तीसरी विश्व वरीयका प्राप्त मुगुरुजा ने वारवरा लेपचेनको मात दी।
स्पेन की टेनिस खिलाड़ी मुगुरुजा ने लेपचेनको को सीधे सेट में 6-0, 6-3 से मात देकर बाहर का रास्ता दिखाया।
दूसरे दौर में मुगुरुजा का सामना चीन की टेनिस खिलाड़ी डुआन यिंगयिंग से होगा। इसके अलावा, पेट्रा क्वितोवा ने भी अच्छी शुरूआत करते हुए दूसरे दौर में कदम रखा है। क्वितोवा ने पहले दौर में जेलेना जानकोविक को 7-5, 7-5 से मात दी।
और पढ़ें: CBI ने सृजन महिला समिति और BoB सहरसा पर FIR दर्ज की
एलीजे कोर्नेट ने भी अपने पहले दौर के मैच में ब्रिटेन की हीथर वाटसन को सीधे गेमों में 6-4, 6-4 से मात दी।
और पढ़ें: CBI जज ने गुरमीत सिंह पर की तल्ख टिप्पणी, बोले- माफी के काबिल नहीं
Source : IANS