Advertisment

US OPEN जीतने वाले जैनिक सिनर पर हुई पैसों की बरसात, जानें प्राइज मनी में मिले कितने करोड़?

US OPEN Prize Money 2024: क्या आपको पता है कि यूएस ओपन जीतने वाले जैनिक सिनर को प्राइज मनी के तौर पर कितने पैसे मिले हैं? यकीन मानिक रकम जानकर आप चौक जाएंगे...

author-image
Sonam Gupta
New Update
jannik-sinner

US OPEN Prize Money 2024

Advertisment

US OPEN Prize Money 2024: दुनिया के नंबर-1 टेनिस प्लेयर जैनिक सिनर यूएस ओपन के मेंस सिंगल्स में खिताबी जीत दर्ज कर ली है. फाइनल मैच में उनका सामना अमेरिका के टेलर फ्रिट्स से हुआ है, जिसे 6-3, 6-4, 7-5 से हराकर ग्रैंड स्लैम पर कब्जा जमाया है. जैनिक यूएस ओपन जीतने वाले इटली के पहले पुरुष खिलाड़ी बन गए हैं. इस खिताबी जीत के बाद जैनिक पर पैसों की झमाझम बारिश हुई है. तो आइए आपको बताते हैं कि उन्हें प्राइज मनी के तौर पर कितने करोड़ रुपये मिले हैं. 

ग्रैंड स्लैम जीतकर सिनर ने शेयर किया पोस्ट

23 साल के जैनिक सिनर ने यूएस ओपन जीतकर इतिहास रचा है. उन्होंने जनवरी में ऑस्ट्रेलिया ओपन जीतकर इसकी शुरुआत की। उसके बाद मियामी ओपन, सिनसिनाटी ओपन, हाले ओपन और रॉटर्डम ओपन में जीते. अब उन्होंने साल का आखिरी ग्रैंड स्लैम भी जीत लिया है. इस उपलब्धि के बाद जैनिक ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया है.

उन्होंने अपनी खुशी जाहिर करते हुए लिखा-  'शुक्रिया न्यूयॉर्क, 2 हफ्तों के शानदार प्रदर्शन के बाद यहां अपना दूसरा ग्रैंड स्लैम जीतना विशेष रहा. सपोर्ट के लिए आप सभी का धन्यवाद. आपका सपोर्ट बहुत मायने रखता है. मुझे यह खेल बहुत पसंद है. यह मेरे लिए सब कुछ है. साल के आखिर में काम पर वापस जाने से पहले अपनी टीम और अपने परिवार के साथ इस पल का आनंद लेने का समय आ गया है. काम कभी नहीं रुकता है, हम सभी आगे बढ़ते रहते हैं.'

US OPEN की प्राइज मनी में कितने पैसे मिले?

इटैलियन खिलाड़ी जैनिक सिनर ने 2 घंटे 16 मिनट तक चले इस मुकाबले में टेलर फ्रीट्ज को 6-3, 6-4, 7-5 हराकर खिताब जीता. अब यदि US OPEN की प्राइज मनी की बात करें, तो इस खिताब को जीतने के साथ ही जैनिक सिनर को 3.6 मिलियन डॉलर की प्राइज मनी मिली है, जो लगभग 30,23,18,023.32 करोड़ रुपये है.

इतनी राशि के साथ कोई भी मालामाल हो जाएगा. जो सिनर के साथ भी हुआ है. इससे पहले यूएस ओपन वुमेन सिंगल का खिताब जीतने वाली आर्यना सबालेंका ने 3.6 मिलियन डॉलर धनराशि जीत चुकी हैं.

ये भी पढ़ें: 'खा ले मां कसम', LIVE मैच में कुलदीप को ऋषभ पंत करने लगे टीस, वायरल VIDEO देख नहीं रोक पाएंगे हंसी

sports news in hindi cricket news in hindi US Open US OPEN Prize Money 2024
Advertisment
Advertisment
Advertisment