वह हवाओं को चीड़ते हुए भागता है। वह दौड़ता है तो देखने वालों की सांसे थम जाती है। रफ्तार के इस जादूगर का नाम है उसेन बोल्ट। जिन्होंने बोल्ट को रेसिंग ट्रैक पर भागते हुए देखा है वह कहते हैं बोल्ट की भागने की गति बंदूक से निकली गोली जितनी है।
रफ्तार के शहंशाह बोल्ट ने रेसिंग ट्रैक पर कई रिकॉर्ड बनाए हैं। इस बार भी जब वह इस सप्ताह लंदन में आईएएएफ विश्व चैंपियनशिप के लिए उतरेंगे तो उनकी नजरें एक और रिकॉर्ड पर होगी। आइए नजर डालते हैं बोल्ट के करियर रिकॉर्ड पर..
बोल्ट ने बर्लिन में 2009 विश्व चैंपियनशिप में 100 मीटर का खिताब जीता। बोल्ट ने महज 9. 58 सेकेंड मे यह रेस पूरा किया। यह उनका विश्व रिकॉर्ड है जिसे आज तक कोई नहीं तोड़ पाया। इसी विश्व चैंपियनशिप में 200 मीटर के रेस को 19.19 सेकंड में जीता। इसके बाद बोल्ट ने 2011, 2013, 2015 में 100, 200 और 4 गुना 100 मीटर रिले खिताब जीते।
और पढ़ें: कांग्रेस ने कहा, 22 विधायकों को तोड़ना चाहती थी बीजेपी, 15 करोड़ रुपये का था ऑफर
आठ बार के ओलंपिक स्वर्ण विजेता रहे और 11 बार के वर्ल्ड गोल्ड चैंपियन रहे। इस बार बोल्ट जब लंदन में विश्व चैंपियनशिप में अपने करियर की आखिरी रेस में दौड़ेंगें तो उनके प्रशंसकों को उनसे एक और रिकॉर्ड जीत की उम्मीद होगी।
और पढ़ें: जम्मू-कश्मीर पुलिस ने पाक से कहा, ले जाओ आतंकी अबु दुजाना का शव
4 बार बोल्ट को लॉरियस वर्ल्ड स्पोर्ट्समन ऑफ दी इयर का खिताब मिला।
Source : News Nation Bureau