वीनस विलियम्स ने ऑस्ट्रेलियन ओपन के क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह बना ली है। वीनस विलियम्स ने अंतिम 16 मुकाबले में मोना बर्थेल को 6-3, 7-5 से हराते हुए महिला एकल के क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह बनाई।
सेरेना पहुंची अंतिम 18 में
वहीं एक अन्य मुकाबले में वीनस की छोटी बहन सेरेना विलियम्स को किसी तरह की कोई परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा, जिन्होंने अमेरिकी साथी निकोल गिब्स को 6-1, 6-3 से शिकस्त देकर अपने 23वें ग्रैंडस्लैम खिताब की ओर कदम बढ़ाना जारी रखा।
क्वार्टर फाइनल में पहुंचने के लिए सेरेना की भिड़ंत अब बारबोरा स्ट्राइकोवा से होगी जिन्होंने फ्रांस की कैरोलिन गार्सिया को 6-2, 7-5 शिकस्त दी। सेरेना इन दिनों शानदार फार्म में हैं और वह स्टेफी ग्राफ के ओपन युग के रिकार्ड पर नजर गड़ाये हैं।
यह भी पढ़ें- ऑस्ट्रेलियन ओपन: एंडी मरे, रोजर फेडरर और वावरिंका चौथे दौर में पहुंचे
मेन्स सिंगल्स
राफेल नडाल ने जर्मनी के युवा एलेक्सजैंडर ज्वेरेव को पांच सेट तक चले मुकाबले में शिकस्त दी। नडाल ने ‘टेनिस का भविष्य’ मने जा रहे 19 वर्षीय ज्वेरेव पर चार घंटे तक चले मैच में 4-6, 6-3, 6-7, 6-3, 6-2 से जीत दर्ज की।
30 वर्षीय नडाल अब अनुभवी साथी रोजर फेडरर के साथ अंतिम 16 में पहुंच गये हैं। नडाल चौथे दौर के मुकाबले में फ्रांस के गेल मोंफिल्स से भिड़ेंगे।
वहीं गत चैम्पियन नोवाक जोकोविच को हराकर टूर्नामेंट का बड़ा उलटफेर करने वाले 117वीं रैंकिंग के डेनिस इस्तोमिन ने पाब्लो कारेनो बुस्ता पर 6-4, 4-6, 6-4, 4-6, 6-2 से जीत दर्ज कर पहली बार अंतिम 16 में जगह बनायी।
Source : News Nation Bureau