Advertisment

दिग्गज पहलवान सुशील कुमार ने भरी हूंकार, 2021 ओलंपिक की तैयारी कर रहा हूं

सुशील ने कहा, लोगों को मेरे खेल के खत्म होने के बारे में लिखने की आदत है, लेकिन इससे मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता.

author-image
Pankaj Mishra
New Update
Sushil Kumar

सुशील कुमार( Photo Credit : file)

Advertisment

दिग्गज पहलवान सुशील कुमार उम्र के ऐसे पड़ाव पर हैं, जहां ज्यादातर खिलाड़ी संन्यास की घोषणा कर देते हैं लेकिन ओलंपिक में दो पदक जीतने वाले इस पहलवान ने कहा कि कौन क्या कह रहा है इस पर वे ध्यान देने की जगह टोक्यो में 2021 में होने वाले ओलंपिक की तैयारी कर रहे हैं. सुशील ने पीटीआई को दिए साक्षात्कार में कहा, लोगों को मेरे खेल के खत्म होने के बारे में लिखने की आदत है, लेकिन इससे मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता. सुशील हालांकि ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने के मामले में संघर्ष कर रहे थे, लेकिन इस खेल के एक साल तक टलने के बाद एक बार फिर से पदक जीतने की उनकी उम्मीद परवान चढ़ रही है. 

यह भी पढ़ें : CSKvsMI : लसिथ मलिंगा पर भारी पड़ते है एमएस धोनी, देखिए दोनों टीमों के आंकड़े

सुशील कुमार अगले महीने 37 साल के हो जाएंगे और अगर वह इस साल जुलाई में प्रस्तावित ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करते तो यह उनके और टेनिस के दिग्गज लिएंडर पेस जैसे खिलाड़ियों का आखिरी टूर्नामेंट होता, लेकिन इसके एक साल टलने से इन खिलाड़ियों की संन्यास योजना पर संशय बन गया है. सुशील ने हालांकि संन्यास की किसी योजना को खारिज कहा कि वह खेल जारी रखने के लिए रोज अभ्यास कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें : लॉकडाउन में क्रिकेट नहीं तो इस खेल में फिर से हाथ आजमाने लगे युवजेंद्र चहल

सुशील कुमार ने कहा, मैं अभी कही नहीं जा रहा हूं. मुझे अधिक समय मिला है और अधिक समय का मतलब होता है बेहतर तैयारी. सुशील ने 2019 विश्व चैम्पियनशिप में वापसी करते हुए कुछ दमखम दिखाया, लेकिन वह शुरुआती दौर से ही बाहर हो गए थे. उन्होंने कहा, कुश्ती एक ऐसा खेल है कि अगर आप चोट मुक्त रहते हैं, अच्छी तरह से अभ्यास करते है और लक्ष्य निर्धारित कर उस पर काम करते हैं तो आप उसे हासिल कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें : 15.50 करोड़ रुपये वाले खिलाड़ी की प्राथमिकता में IPL नहीं, कुछ और ही है

उन्होंने कहा, मैं अभी रोजाना दो बार अभ्यास करता हूं. जाहिर है मैं मैट पर नहीं उतर रहा हूं, लेकिन खुद को फिट रखने की कोशिश कर रहा है. भगवान ने चाहा तो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई जरूर करूंगा. सुशील 74 किग्रा भार वर्ग में प्रतिस्पर्धा करते हैं जिसके लिए भारत ने ओलंपिक कोटा हासिल नहीं किया था. सुशील का मानना है कि वह उम्र संबंधी चुनौतियों से पार पा लेंगे. उन्होंने कहा, लोग 2011 में इसी तरह की बातें कह रहे थे. मुझे पता है कि इसे कैसे संभालना है. मैं इसके लिए रोज मेहनत कर रहा हूं.

यह भी पढ़ें : धोनी की पहली शतकीय पारी देखकर आशीष नेहरा को कैसा लगा, जानिए क्या बोले

ओलंपिक के टलने से सुशील के पुराने प्रतिद्वंद्वी नरसिंह पंचम यादव के पास भी वापसी का मौका होगा जिन पर लगा चार साल का प्रतिबंध जुलाई में खत्म हो जाएगा और भारतीय कुश्ती महासंघ ने कहा कि वह इस पहलवान को वापसी का मौका देगा.
नरसिंह ने भी कहा कि उनकी नजरें वापसी पर है. सुशील और नरसिंह के बीच तल्खी किसी से छुपी नहीं है. सुशील से जब नरसिंह से मुकाबले के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, जब समय आएगा तब देखेंगे. अभी इस बारे में क्या कहूं. अभी मैं नरसिंह को फिर से करियर शुरू करने की बधाई दे सकता हूं. मैं उन्हें शुभकामनाएं देता हूं. इस भार वर्ग (74 किग्रा) में जितेन्द्र कुमार भी अच्छा प्रदर्शन कर रहे और सुशील से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, मैं ऐसे पहलवानों को ध्यान में रखकर तैयारी कर रहा हूं जो ओलंपिक में पदक के दावेदार हैं.

Source : Bhasha

Sushil Kumar Tokyo Olympic 2021 Tokyo 2020 Olympics
Advertisment
Advertisment