Advertisment

VIDEO: फुटबॉल मैच में भिड़ंत के दौरान इंडोनेशियाई खिलाड़ी की मौत

खेल के मैदान में एक बार फिर एक खिलाड़ी की मौत की खबर सामने आई हैं। रविवार को एक लीग मैच के दौरान टीम के साथी के साथ टकराव के बाद इंडोनेशियाई गोलकीपर चोइरुल हुडा की मौत हो गई।

author-image
desh deepak
एडिट
New Update
VIDEO: फुटबॉल मैच में भिड़ंत के दौरान इंडोनेशियाई खिलाड़ी की मौत
Advertisment

खेल के मैदान में एक बार फिर एक खिलाड़ी की मौत की खबर सामने आई हैं। रविवार को एक लीग मैच के दौरान टीम के साथी के साथ टकराव के बाद इंडोनेशियाई गोलकीपर चोइरुल हुडा की मौत हो गई।

मैच के दौरान गोलकीपर चोइरुल हुडा की टक्कर रामोन रोड्रिगेज से हुई, जिससे उनकी मौत हो गई। गोलकीपर हुडा की टक्कर ब्राजीलियाई खिलाड़ी रोड्रिगेज से हुई।

चोइरुल हुडा विपक्षी टीम का गोल बचाने के लिए आगे बढ़े, तब एक साथी खिलाड़ी से उनकी टक्कर हो गई। सिर पर गहरी चोट लगने के कारण वो जमीन पर गिर गये।

बीच में ही मैच को रोककर उन्हें फौरन नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। लेकिन, वहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। डॉक्टरों ने फुटबॉलर के मौत की वजह सिर पर गहरी चोट बताई। 38 साल के फुटबॉलर- गोलकीपर चोइरुल हुडा ने 1999 में अपना करियर शुरू किया था।

और पढ़ेंः अर्जेंटीना के स्‍टार फुटबॉलर लियोनेल मेसी तीसरी बार बनेंगे पिता

Source : News Nation Bureau

News in Hindi football match indonesian goalkeeper die choirul huda dies indonesian goalkeeper choirul huda dies video
Advertisment
Advertisment