WFI: भारतीय क्रिकेटरों की चुप्पी पर विनेश फोगाट ने उठाए तीखे सवाल, कह दी ये बड़ी बात

इंडियन एक्सप्रेस अबार को दिए एक इंटरव्यू में विनेश फोगाट ने कहा, 'पूरा देश क्रिकेट की पूजा करता है लेकिन इस पर एक भी क्रिकेटर का बयान नहीं आया. हम यह नहीं कह रहे हैं कि आप हमारे समर्थन में बोलें, लेकिन कम से कम एक संदेश दें कि न्याय होना चाहिए. इससे

author-image
Roshni Singh
New Update
Untitled design  50

Vinesh Phogat, Rohit, Kohli ( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

WFI के अध्यक्ष बृज भूषण सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज और उनकी गिरफ्तारी की मांग को लेकर दिल्ली के जंतर-मंतर (Jantar Mantar) पर भारतीय पहलवानों का धरना प्रदर्शन (Wrestlers Protest) लगातार छठे दिन भी जारी है. भारतीय पहलवान अपनी मांगों पर अड़े हुए हैं. वहीं भारत की स्टार रेसलर विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) ने इस मुद्दे पर भारतीय क्रिकेटरों और सीनियर खिलाड़ियों की चुप्पी पर तीखा सवाल खड़ा किया है.  उन्होंने कहा कि किसी और देश में कोई आंदेलन होता है तो भारतीय क्रिकेटर भी इसका समर्थन करते हैं क्या हम इतने भी लायक नहीं हैं?'

इंडियन एक्सप्रेस अबार को दिए एक इंटरव्यू में विनेश फोगाट ने कहा, 'पूरा देश क्रिकेट की पूजा करता है लेकिन इस पर एक भी क्रिकेटर का बयान नहीं आया. हम यह नहीं कह रहे हैं कि आप हमारे समर्थन में बोलें, लेकिन कम से कम एक संदेश दें कि न्याय होना चाहिए. इससे मुझे बहुत दुःख होता है उन्हें देखकर चाहे वह क्रिकेटर्स हों, बैडमिंटन खिलाड़ी हों, एथलेटिक्स हों, बॉक्सिंग हो. 

यह भी पढ़ें: IPL 2023: गेंदबाजों के लिए काल बना CSK का ये बल्लेबाज, लगातार 3 मैचों में जड़ दी फिफ्टी

विनेश फोगाट अमेरिकी में हुए Black Lives Matter आंदोलन का जिक्र करते हुए कहा, 'ऐसा नहीं है कि हमारे देश में बड़े एथलीट नहीं हैं. ऐसे भी क्रिकेटर हैं जिन्होंने अमेरिका में ब्लैक लाइव्स मैटर आंदोलन के दौरान अपना समर्थन दिया था, क्या हम इतने भी लायक नहीं हैं?'

वहीं विनेश फोगाट ने भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) के अध्यक्ष पीटी उषा के दिए गए बयान पर निराशा जताई है. उन्होंने कहा कि  पहलवानों में अनुशासन की कमी है. उषा की टिप्पणियों को ‘असंवेदनशील’ बताते हुए विनेश ने कहा, 'हम संविधान के अनुसार जीते हैं और स्वतंत्र नागरिक हैं. हम कहीं भी जा सकते हैं.अगर हम बाहर सड़कों पर बैठे हैं, तो कोई कारण होगा, कोई कारण होगा कि किसी ने हमारी बात नहीं सुनी, चाहे वह आईओए हो या खेल मंत्रालय. उनका यह कहना असंवेदनशील है. मैंने उन्हें फोन भी किया, लेकिन उन्होंने मेरा फोन नहीं उठाया. 

sports news in hindi cricket news in hindi hindi cricket news विनेश फोगाट indian wrestlers indian wrestlers protest WFI protest WFI chief bhrij bhushan singh
Advertisment
Advertisment
Advertisment