Advertisment

Vinesh Phogat: तेजी से निकलेगा पसीना, झट से घटता है वजन, खुल गया विनेश फोगाट के इस ट्रैक सूट का रहस्य

Vinesh Phogat: पेरिस ओलंपिक 2024 में विनेश फोगाट फाइनल में पहुंचकर भी खाली हाथ लौटेंगी, क्योंकि वजन बढ़ने के चलते उन्हें डिस्क्वालिफाई कर दिया गया.

author-image
Sonam Gupta
New Update
vinesh phogat track suit
Advertisment

Vinesh Phogat: पेरिस ओलंपिक 2024 में विनेश फोगाट फाइनल में पहुंचकर भी खाली हाथ लौटेंगी, क्योंकि वजन बढ़ने के चलते उन्हें डिस्क्वालिफाई कर दिया गया. इसके बाद से ही विनेश की एक फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है, जिसमें वह ग्राउंड पर अकेली बैठी हुई हैं.

इस फोटो में आप देख सकते हैं उन्होंने एक खास तरह का सूट पहना हुआ है. क्या आपको मालूम है कि विनेश ने जो सूट पहना है, वो कोई आम ट्रैक सूट नहीं है बल्कि वजन घटाने का एक तरीका है. जी हां, सुनने में अजीब लग रहा होगा, लेकिन सच है कि इस सूट को पहनने मात्र से वजन तेजी से घटता है. आइए आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं...

स्पेशल ट्रैक सूट से कम कर रही थीं वजन

पेरिस ओलंपिक 2024 में विनेश फोगाट ने फाइनल में पहुंचकर सिल्वर मेडल पक्का कर लिया था. लेकिन 50 किलो भारवर्ग में हिस्सा रहीं विनेश का रातों-रात 100 ग्राम वजन बढ़ गया, जिसके चलते उन्हें डिस्क्वालीफाई कर दिया गया. इसके बाद से ही विनेश की एक फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है, जिसमें वह ग्राउंड पर अकेली बैठी हुई हैं. इस फोटो में आप देख सकते हैं उन्होंने एक खास तरह का सूट पहना हुआ है.

track suit vinesh phogat

क्या होता है सौना सूट?

विनेश फोगाट ने इस वायरल फोटो में जो ट्रैक सूट पहना है, उसे सौना सूट कहा जाता है, जिसे पहनकर बॉडी से वॉटर रिटेंशन कम किया जाता है. असल में, ये सूट आम कपड़े से नहीं बल्कि प्लास्टिक या रबर से बनता है. आम तौर पर इसे नियोप्रीन, पीवीसी, या नायलॉन आदि से ये बनाकर तैयार किया जाता है. यदि कोई एथलीट इसे पहनकर सोना बाथ आदि लेने से बॉडी से काफी तेजी से पानी बाहर आता है. यानी काफी पसीना निकलता है और बार-बार टॉयलेट आने से शरीर में पानी की मात्रा कम होती है. इससे बॉडी का वॉटर रिटेंशन कम होता है और पानी का वजन काफी कम हो जाता है.

इसका स्ट्रक्चर रेनकोट की तरह होता है, जो गले और कलाई के पास टाइट पैक रहता है ताकि इसके अंदर हवा ना जाए. इसके अलावा इसके ट्राउजर में नीचे भी बिलकुल टाइट और पैक रहता है, जिससे किसी भी तरह से हवा अंदर ना जाए और हीट से स्वैटिंग होती रहे.इससे वजन काफी कम हो जाता है. आमतौर पर, एथलीट इसका इस्तेमाल तभी करते हैं, जब उन्हें अपना वजन कम करना होता है. वैसे इसे पहनकर एथलीट्स वजन तो घटाते हैं, लेकिन कई एक्सपर्ट्स बताते हैं कि इसके शरीर पर नुकसान भी होते हैं, इसलिए इसका अधिक इस्तेमाल नहीं किया जाना चाहिए. 

इसकी कीमत की बात करें, तो ऑनलाइन इस तरह के सौना सूट आसानी से उपलब्ध हैं और जो 10 से 12 हजार रुपये में मिल रहे हैं. 

ये भी पढ़ें: Vinesh Phogat Retirement: 'आप हारी नहीं हराया गया...' विनेश फोगाट के संन्यास पर फूटा बजरंग पुनिया का गुस्सा

vinesh phogat Latest Sports news in hindi today sports news in hindi sports news in hindiin hindi Vinesh Phogat News in hindi Vinesh Phogat News vinesh phogat sauna suit
Advertisment
Advertisment
Advertisment