भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और विश्व चैंपियन भारोत्तोलक मीराबाई चानू 25 सितंबर को प्रतिष्ठित राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार हासिल करेंगे। खेल मंत्रालय ने गुरुवार को यह घोषणा की। खेल मंत्रालय ने आज पुरस्कार विजेताओं की सूची आधिकारिक तौर पर जारी की। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद राष्ट्रपति भवन में इन खिलाड़ियों को सम्मानित करेंगे।
अर्जुन पुरस्कार के लिये चुने गये 20 खिलाड़ियों में भाला फेंक के स्टार एथलीट नीरज चोपड़ा शामिल है। बुधवार को तीरंदाजी कोच जीवनजोत सिंह का नाम पूर्व में अनुशासनहीनता के एक मामले के कारण द्रोणाचार्य पुरस्कारों की सूची से हटा दिया गया था।
बता दें कि टीम इंडिया के कप्तान ने अपने बल्लेबाजी से दुनिया भर में चर्चा का विषय बन चुके हैं। उन्हें पिछले 2 साल से इस अवार्ड के लिए नामांकित किया जा रहा है लेकिन पिछले 2 साल से उन्हें अवार्ड नहीं मिला। कोहली ने अब तक 71 टेस्ट मैचों में 6147 रन और 211 वनडे में 9779 रन बनाये हैं।
वहीं चानू ने राष्ट्रीयमंडल खेलों में भारत के लिए सोना जीता था।
Source : News Nation Bureau