विंबलडन की ओपन एरा की सबसे युवा खिलाड़ी कोरी गॉफ ने विंबलडन चैंपियन वीनस विलियम्स को हराकर सबको चौंका दिया है. कोरी गॉफ केवल 15 साल की हैं. उन्होंने टूनार्मेंट के पहले ही मैच में वीनस विलियम्स को हराकर शानदार जीत दर्ज की है. उन्होंने वीनस विलियम्स को 6-4, 6-4 से हरा दिया जिसके बाद वीनस टूर्नामेंट से बाहर हो गई हैं. दोनों खिलाड़ियों के बीच यह मैच एक घंटे और 19 मिनट तक चला.
वर्ल्ड रैकिंग में 313 वें पायदान पर मौजूद गॉफ ने शुरुआत से ही दमदार प्रदर्शन किया और बेहतरीन ग्राउंडस्ट्रोक्स लगाते हुए अपने से 24 वर्ष सीनियर खिलाड़ी को शिकस्त दी. गॉफ ओपन एरा में विंबलडन के लिए क्वालीफाई करने वाली सबसे युवा खिलाड़ी हैं. इस जीत के साथ उन्होंने साल के तीसरे ग्रैंड स्लैम में अपने से सीनियर खिलाड़ी को मात देने का रिकॉर्ड भी बनाया है. अमेरिकी दिग्गज वीनस विलियम्स को साल के तीसरे ग्रैंड स्लैम विंबलडन में महिला एकल वर्ग के पहले दौर में मात देने के बाद 15 वर्षीय कोरी 'कोको' गॉफ ने माना कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि वह इतनी बड़ी जीत दर्ज कर पाएंगी.
यह भी पढ़ें: World Cup: बांग्लादेश कोच ने बताया क्या है भारत के खिलाफ मेगा प्लान
डब्ल्यूटीए वेबसाइट ने गॉफ के हवाले से बताया, 'मैं बहुत हैरान हूं, लेकिन मुझे खुशी है कि विंबलडन ने मुझे वाइल्डकार्ड देने का फैसला किया. मेरा मतलब है कि मैंने कभी नहीं सोचा था कि ऐसा होगा.'
यह भी पढ़ें: World Cup: विराट कोहली-रोहित शर्मा को मध्यक्रम में मजबूत साथी की जरूरत- श्रीकांत
गॉफ ने कहा, 'जाहिर तौर पर मुझे बेहतरीन ड्रॉ मिला इसलिए मैं बहुत खुश हूं कि मैं ऐसा कर पाई. उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया और मैच के दौरान वह बहुत अच्छी थी. मैं जब भी उनसे मिली हूं उन्होंने बहुत अच्छा व्यवहार किया है.'
Source : IANS