3 जुलाई से टेनिस के सबसे सम्मानित विंबलडन की शुरुआत होने वाली है, जिसका सभी फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. लेकिन इस बार ग्रैंडस्लैम के नियमों में एक बड़ा बदलाव हुआ है, जो वुमेन्स टेनिस प्लेयर्स से जुड़ा है. दरअसल, विंबलडन में महिला खिलाड़ियों को अब वाइट इनरवियर पहनने के लिए मजबूर नहीं किया जाएगा. पहले महिला खिलाड़ियों को सिर्फ सफेद रंग के इनरवियर पहनने का नियम था, लेकिन अब विंबलडन ओपन से पहले इस नियम को बदल दिया गया है. अब महिला खिलाड़ी डार्क कलर के इनरवियर पहन कर मैच खेल सकती हैं.
इस नए नियम के आने के बाद टेनिस के गलियारों में तरह-तरह के रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं. हालांकि इस नए नियम को लेकर ट्यूनीशिया की स्टार टेनिस प्लेयर ओन्सस जेब्युर का एक बयान सामने आया है. जेब्युर ने इस नियम का दिल खोल के स्वागत किया है. नियम को लेकर ट्यूनीशिया स्टार ने कहा,'पहली बात, यह निश्चित रूप से बेहतर है कि आप पीरियड्स में न हों. दूसरी बात, हर किसी को पता चल जाएगा कि आप पीरियड पर हैं. इसलिए मुझे पता नहीं है कि इस रूल का कौनसा पार्ट अच्छा है.' ओन्सस ने कहा, अगर ऐसा कोई डार्क रंग में अंडर शॉर्ट पहनता है तो सभी को पता चल जाएगा कि आप पीरियड्स में हैं.
ये भी पढ़ें : ICC World Cup 2023 : क्या है राउंड रॉबिन फॉर्मेट? टीम इंडिया को क्यों रहना होगा अधिक सावधान
उन्होंने आगे कहा, 'मैं तो ऐसा नहीं करुंगी. हां, लेकिन सभी लड़कियां ऐसा करेंगी तो मैं भी पहनूंगी. लेकिन यह एक अच्छी बात है कि विंबलडन कोर्ट पर महिलाओं को और कंफर्टेबल महसूस कराने में मदद करने की कोशिश कर रहा है.' बता दें कि, पहले महिला खिलाड़ियों को विंबलडन टूर्नामेंट के लिए कोर्ट में उतरते हुए सिर्फ सफेद रंग की ड्रेस पहननी होती थी. किसी भी खिलाड़ी के लिए कोई और रंग के कपड़े पहनना सख्त मना था. इसे टेनिस फेडरेशन की शर्त कह लीजिए या फिर नियम... इसके चलते साल 2014 में कुछ महिला प्लेयर्स को बिना ब्रा के टूर्नामेंट खेलने पर मजबूर होना पड़ा था.
विंबलडन चैंपियनशिप टेनिस के चार प्रमुख ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंटों में से एक है. 1877 से, लंदन के विंबलडन में ऑल इंग्लैंड क्लब इस आयोजन की मेजबानी कर रहा है. पिछले साल महिलाओं में कजाकिस्तान की ऐलेना रयबाकिना ने ओन्सस जेब्युर को 3-6, 6-2, 6-2 से हराकर टूर्नामेंट पर कब्जा जमाया था. वहीं पुरुषों में दिग्गज सर्बियाई नोवाक जोकोविच ने निक किर्गियोस को हराकर टूर्नामेंट पर कब्जा जमाया था. पुरुषों में सबसे ज्यादा विंबलडन जीतने का रिकॉर्ड रोजर फेडरर के नाम पर दर्ज है. फेडरर ने 8 विंबडलन जीते, वहीं महिलाओं में मार्टिना नवरातिलोवा ने 9 खिताब अपने नाम किए.
BY- Akhil Gupta