भारतीय हॉकी टीम ने रविवार को महिला एशिया कप के फाइनल में चीन को मात देते हुए खिताब अपने नाम कर लिया है। भारत ने तय समय में मुकाबला 1-1 से ड्रॉ रहने के बाद पेनाल्टी शूटआउट में चीन को 5-4 से मात देते हुए खिताब पर कब्जा जमाया।
भारत को ननजोत कौर ने 25वें मिनट में गोल कर 1-0 से आगे कर दिया था। वह जीत के करीब बढ़ रही थी, लेकिन चौथे क्वार्टर में 47वें मिनट में टिनाटियान लु ने पेनाल्टी कॉर्नर को गोल में बदलते हुए मुकाबले में बराबरी कर ली।
इसके बाद दोनों टीमें गोल करने में नाकाम रहीं और मैच पेनाल्टी शूटआउट में गया जहां भारत ने जीत हासिल की।
रितू रानी की अगुवाई वाली भारतीय टीम इस पूरे टूर्नामेंट में शानदार फॉर्म में रही। भारतीय टीम इस टूर्नामेंट में अपराजेय रही है।
भारतीय टीम चौथी बार इस टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची थी। 1999 में उसे अपनी मेजबानी में फाइनल में दक्षिण कोरिया के हाथों 2-3 की हार मिली थी। हालांकि वह 2004 में इस खिताब को जीतने में कामयाब रहा।
साल 2009 में बैंकॉक में आयोजित हुए टूर्नामेंट में भारतीय टीम ने फाइनल तक का सफर तय किया था, लेकिन चीन ने 5-3 से मात देकर उसके हाथों से खिताब छीन लिया।
HIGHLIGHTS
- भारतीय महिला हॉकी टीम ने एशिया कप के फाइनल मुकाबले में चीन को 5-4 से हरा कर खिताब पर कब्जा कर लिया है
- जापान में खेले जा रहे इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में मौजूदा चैंपियन और मेजबान जापान को हराने के बाद भारत ने फाइनल में जगह बनाई थी