महिला फुटबॉल : भारत ने तुर्कमेनिस्तान को 10-0 से दी करारी शिकस्त, संजू ने दागे 3 गोल

इस मैच में टीम ने दमदार वापसी करते हुए एकतरफा जीत दर्ज की और तुर्कमेनिस्तान को एक भी गोल नहीं करने दिया.

author-image
Sunil Chaurasia
एडिट
New Update
महिला फुटबॉल : भारत ने तुर्कमेनिस्तान को 10-0 से दी करारी शिकस्त, संजू ने दागे 3 गोल

संजू ने 71वें मिनट में अपनी हैट्रिक पूरी की

Advertisment

भारतीय महिला टीम ने शुक्रवार को टर्किश वुमेंस कप के अपने दूसरे मैच में तुर्कमेनिस्तान को 10-0 से करारी शिकस्त दी. भारत के लिए संजू ने सबसे ज्यादा तीन गोल किए. अंजु तमंग और रंजना ने दो-दो गोल किए. डेंगमेई ग्रेस, सुमित्रा और इंदुमति ने एक-एक गोल किए. भारतीय महिलाओं को टूर्नामेंट के पहले मैच में उज्बेकिस्तान के खिलाफ 0-1 से हार का सामना करना पड़ा था. इस मैच में टीम ने दमदार वापसी करते हुए एकतरफा जीत दर्ज की और तुर्कमेनिस्तान को एक भी गोल नहीं करने दिया. मैच का पहला गोल सातवें मिनट में ग्रेस ने किया. संजू ने 17वें मिनट में अपना पहला गोल दागा.

ये भी पढ़ें- ISL 5: आज एफसी सिटी पुणे से भिड़ेगी मुंबई सिटी एफसी, आज के मैच से तय होगा सेमीफाइनल का गणित

20 मिनट बाद संजू ने टीम का स्कोर 3-0 कर दिया. पहले हाफ में भारतीय महिला टीम इसी स्कोर के साथ गई. दूसरे हाफ में टीम ने रुकने का नाम नहीं लिया और अंजु तमांग ने 51वें मिनट में स्कोर 4-0 कर दिया. रंजना ने 60वें और 62वें मिनट में दो गोल और कर मेजबानों की परेशानी में इजाफा कर दिया. संजू ने 71वें मिनट में अपनी हैट्रिक पूरी की. सुमित्रा ने 77वें मिनट में और इंदुमति ने 87वें मिनट में अपना खाता खोला. भारतीय महिलाएं अपने अगले मैच में रविवार को रोमानिया के खिलाफ मैदान पर उतरेंगी.

Source : IANS

INDIA Sports News Football women football turkmenistan
Advertisment
Advertisment
Advertisment