Advertisment

women's t20 challenge: सुपरनोवा रही 'सुपर', वेलोसिटी को हराकर बनी वीमेंस टी20 चैलेंज की चैंपियन

women's t20 challenge के फाइनल मैच में शानदार मुकाबला देखने को मिला. इस मैच में सुपरनोवा ने जीत दर्ज की औऱ खिताब अपने नाम किया. 

author-image
Apoorv Srivastava
एडिट
New Update
Supernova vs Velocity

Supernova vs Velocity( Photo Credit : google search)

Advertisment

Women's t20 challenge: वीमेंस टी20 चैलेंज के बेहद रोमांचक फाइनल मैच में सुपरनोवा ने वेलोसिटी को 4 रन से हरा दिया. फाइनल मैच में वेलोसिटी की कप्तान दीप्ति शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. सुपरनोवा की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन मैदान पर विशाल स्कोर खड़ा किया. सुपरनोवा की ओर से प्रिया पुनिया और डेंड्रा डॉटिन ने पारी की शुरुआत की. प्रिया 28 रन बनाकर और डेंड्रा 62 रन बनाकर आउट हुईं. कप्तान हरमनप्रीत ने 43 रन की धुंआधार पारी खेली. पूजा वस्त्रकार ने 5 रन और सोफी ने दो रन बनाए. सुने लस 3 रन बनाकर आउट हुईं. हरलीन कौर ने 7 रन की पारी खेली. अलाना किंग अंत में 6 रन बनाकर नाबाद रहीं. इस तरह वेलोसिटी ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 165 रन बनाए. वेलोसिटी की ओर से केट क्रॉस, दीप्ति शर्मा और सिमरन बहादुर ने दो-दो विकेट लिए. खाका ने एक विकेट लिया. इस तरह सुपरनोवा ने वेलोसिटी के सामने 166 का लक्ष्य रखा. 

वेलोसिटी की ओर से शेफाफी वर्मा और यशिका भाटिया ने पारी की शुरुआत की. शेफाली 15 रन बनाकर और यशिका 13 रन बनाकर आउट हो गईं. किरन प्रभु शून्य पर ही बोल्ड हो गईं. नाथकन ने 6 रन बनाए. कप्तान दीप्ति शर्मा खुद महज 2 रन बनाकर पवेलियन लौट गईं. स्नेह राणा ने 15 रन बनाए. राधा यादव शून्य पर आउट हुईं. क्रेट क्रॉस ने 13 रन का योगदान दिया. जब विकेटों का पतझड़ चल रहा था तब लॉरा वूल्फकॉर्ट और सिमरन बहादुर ने क्रीज संभाली. वेलोसिटी की ओर से सबसे बड़ी पारी लॉरा ने खेली. लॉरा वूल्फकॉर्ट, सिमरन बहादुर ने टीम के लिए सबसे देर तक संघर्ष किया और हाथ से निकल रहे मैच पर फिर से अपनी पकड़ बना ली लेकिन टीम को जीत तक नहीं ले जा सकीं. मैच की अंतिम गेंद पर छह रन चाहिए थे लेकिन सिमरन बहादुर सिर्फ एक रन ले सकीं. इस तरह वेलोसिटी अंत में 8 विकेट पर 161 रन ही बना सकी. सिमरन बहादुर 20 रन और लॉरा वूल्फकॉर्ट 65 रन बनाकर नाबाद रहीं. इस तरह हरमनप्रीत की कप्तानी वाली सुपरनोवा चैंपियन बनीं. सुपरनोवा की ओर से अलाना किंग ने 3 विकेट चटकाए. सोफा और डेंड्रा ने दो-दो विकेट लिए. एक विकेट पूजा वस्त्रकार के हिस्से में आया. 

Source : Sports Desk

Women's T20 Challenge vel vs sno Supernova vs Velocity
Advertisment
Advertisment