Advertisment

World Athletics Championship: गोल्ड मेडल से एक कदम दूर अनु रानी, अंजलि-अर्चना फाइनल से चूकीं

इस साल अप्रैल में 23वीं एशियाई एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में रजत पदक जीतने वाली अनु ने अपने पहले प्रयास में 57.05, दूसरे में 62.43 (राष्ट्रीय रिकॉर्ड) और तीसरे प्रायस में 60.50 का थ्रो फेंका.

author-image
Sunil Chaurasia
एडिट
New Update
World Athletics Championship: गोल्ड मेडल से एक कदम दूर अनु रानी, अंजलि-अर्चना फाइनल से चूकीं

image courtesy: Twitter

Advertisment

भारतीय महिला भाला फेंक एथलीट अनु रानी ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए यहां जारी विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड कायम कर फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है. वर्ष 2014 की एशियाई खेलों की स्वर्ण पदक विजेता अनु ने चैंपियनशिप में सोमवार को अपना खुद का पुराना रिकॉर्ड (62.34) तोड़ते हुए ग्रुप-ए के क्वालीफायर में 62.43 मीटर का थ्रो फ्रेंक कर नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया और क्वालीफायर में पांचवें स्थान पर रहते हुए फाइनल के लिए क्वालीफाई किया.

ये भी पढ़ें- RCA को लेकर गरमाई राजस्थान की सियासत, एक-दूसरे के दुश्मन बने कांग्रेस के दिग्गज नेता

इस साल अप्रैल में 23वीं एशियाई एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में रजत पदक जीतने वाली अनु ने अपने पहले प्रयास में 57.05, दूसरे में 62.43 (राष्ट्रीय रिकॉर्ड) और तीसरे प्रायस में 60.50 का थ्रो फेंका. 27 साल की अनु ने इससे पहले इस साल मार्च में पटियाला में हुए फेडरेशन कप में राष्ट्रीय रिकार्ड 62.34 मीटर का थ्रो फेंककर राष्ट्रीय रिकार्ड स्थापित किया था.

ये भी पढ़ें- PKL 7: बंगाल वॉरियर्स ने दबंग दिल्ली को 42-33 से हराया, सीजन में मिली तीसरी हार

वहीं दूसरी ओर, भारत की अंजलि देवी यहां जारी विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में 400 मीटर के फाइनल में जगह बनाने से चूक गईं. अंजलि 400 मीटर दौड़ हीट में छठे स्थान पर रहीं. वह 52.33 सेकेंड का ही समय निकाल पाई और 400 मीटर के फाइनल में जगह नहीं बना पाई. इस बीच, अर्चना भी महिलाओं की 200 मीटर दौड़ में हीट-2 में आठवें स्थान पर रहीं. वह 23.65 सेकेंड का ही समय निकाल पाई और फाइनल के लिए क्वालीफाई करने से वंचित रह गईं.

Source : आईएएनएस

javelin-throw Sports News World Athletics Championship World Athletics Championship 2019 Anu Rani Anjali Devi
Advertisment
Advertisment